क्या है डिजिटल हाउस अरेस्ट, इस हाईटेक स्कैम से जानें कैसे बचें
Hindi

क्या है डिजिटल हाउस अरेस्ट, इस हाईटेक स्कैम से जानें कैसे बचें

कैसे की जाती है ऑनलाइन ठगी?
Hindi

कैसे की जाती है ऑनलाइन ठगी?

डिजिटल हाउस अरेस्ट साइबर क्रिमिनल्स का नया तरीका है, जिसमें वे AI जनरेटेड वॉयस या वीडियो कॉल का इस्तेमाल करके लोगों को ठगते हैं। जानें इसके बारे में सबकुछ और इससे बचने के उपाय।

Image credits: FRREPIK
साइबर क्रिमिनल कर डालते हैं लाखों करोड़ों की ठगी
Hindi

साइबर क्रिमिनल कर डालते हैं लाखों करोड़ों की ठगी

अपराध की दुनिया का सबसे चर्चित सब्जेक्ट है डिजिटल हाउस आरेस्ट? इसके जरिए साइबर क्रिमिनल आए दिन लोगों से लाखों करोड़ों की ठगी करते हैं। ये डिजिटल हाउस अरेस्ट क्या है, आईए जानते हैं।

 

Image credits: FRREPIK
कैसे लोगों को फंसाते हैं साइबर क्रिमिनल?
Hindi

कैसे लोगों को फंसाते हैं साइबर क्रिमिनल?

ऑनलाइन स्कैम के इस हाईटेक मैथड में साइबर क्रिमिनल का कामन मैथड है लोगों को ऑडियो या वीडियो कॉल करके AI जनरेटेड वॉयस या वीडियो कॉल के जरिए फंसाना है।

Image credits: FRREPIK
Hindi

अक्सर इस तरह फोन करते हैं साइबर क्रिमिनल

साइबर क्रिमिनल खुद को पुलिस, NCB, CBI या कस्टम आफिसर होने का दावा करते हैं। साइबर एक्सपर्ट राहुल मिश्रा बताते हैं कि साइबर क्रिमिनल लोगों को फंसाने के लिए कई हथकंडे आजमाते हैं।

Image credits: FRREPIK
Hindi

किस तरह से लोगों को धमकाते हैं साइबर क्रिमिनल

ये साइबर क्रिमिनल लोगों को पहले ड्रग पार्सल, चाइल्ड पोर्न या फिर ड्रग्स बुकिंग में किसी के भी आधार-पैन नंबर यूज करके डराते धमकाते हैं। वीडियो कॉल करके लोगों डिजिटल अरेस्ट करते हैं।

Image credits: FRREPIK
Hindi

पुलिसिया लहजे में पूछतांछ करके डराते हैं ठग

डिजिटल अरेस्टिंग के बाद फंसे लोगों से पूछताछ करके इतना डरा देते हैं कि सामने वाला साइबर क्रिमिनलों के फोटो, वीडियो देखकर सबकुछ सही मान लेते हैं और उनके अनुसार पेमेंट कर देते हैं।  

Image credits: FRREPIK
Hindi

पूरा सेटअप तैयार करके बैठते हैं साइबर क्रिमिनल

डिजिटल अरेस्ट के नाम पर पूछताछ करने के लिए वीडियो कॉल करते हैं। साइबर ठग अपना एक पुलिस स्टेशन जैसा सेटअप बनाकर वर्दी पहने बैठे होते हैं, जिससे लोगों को सब कुछ असली लगता है।

Image credits: FRREPIK
Hindi

साइबर क्रिमिनल देते हैं इस तरह की धमकियां

साइबर ठग धमकी देते हैं कि अगर जांच के दौरान परिवार या दोस्तों को कुछ बताया तो गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। इस तरह साइबर अपराधी डिजिटल स्पेस में लोगों को घंटों अरेस्ट रखते हैं।

Image credits: FRREPIK
Hindi

इस तरह के अपराधियों से कैसे बचें?

साइबर क्रिमिनलों की जाल में फंसने से बचने के लिए सबसे जरूरी है खुद को सदैव एलर्ट मोड में रखना, किसी भी अननोन कॉल पर तुरंत भरोसा न करना। किसी भी फोन कॉल को रिवेरीफाई करना जरूरी है।

 

Image credits: FRREPIK
Hindi

पुलिस ने डिजिटल हाउस अरेस्ट के लिए जारी की ये एडवाईजरी

UP के नोएडा पुलिस ने 'डिजिटल हाउस अरेस्ट' से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है। जिसमें कहा गया है कि जब भी ऐसे कॉल या मैसेज आएं तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस या संबंधित विभाग को दें।

Image credits: FRREPIK
Hindi

साइबर क्राइम की यहां करें तुरंत कंप्लेन

गर्वनमेंट ने साइबर और ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए संचार साथी वेबसाइट में चक्षु पोर्टल (Chakshu portal) लॉन्च किया है। जहां ऐसी घटनाओं की कंप्लेन सीधे की जा सकती है।  

 

Image credits: FRREPIK
Hindi

साइबर क्राइम के नए तरीकों को लेकर अपडेट रहें

साइबर क्रिमिनल ठगी के नए-नए तरीके ईजाद कर रहे हैं। इंडियन साइबर क्राइम काेऑर्डिनेशन सेंटर (I4C) के मुताबिक इस साल अप्रैल तक 7.40 लाख से ज्यादा साइबर फ्रॉड की कंप्लेन आईं हैं।
 

Image credits: FRREPIK

क्लास 6-8 के बच्चों के लिए बैगलेस डे, जाने नई गाइडलाइन और इसके फायदे

1 अगस्त से महंगे हो जाएंगे जूते, चप्पल, फिर होगा जबरदस्त फायदा

अब सिर्फ इन लोगों को देना होगा इनकम टैक्स क्लीयरेंस सार्टिफिकेट

कौन हैं मनु भाकर: जिन्होंने ओलंपिक में रचा इतिहास, बनी स्टार निशानेबाज