Hindi

जून के पहले सोमवार को इस एक न्यूज ने शेयर मार्केट में ला दिया तूफान

Hindi

लोकसभा के एग्जिट पोल की वजह से दिखी तेजी

लोकसभा चुनाव 2024 में एग्जिट पोल की रिपोर्ट में BJP की बंपर जीत के दावे ने शेयर मार्केट में तूफान ला दिया है। 

Image credits: FREEPIK
Hindi

बीजेपी की जीत के दावे के बाद आया मार्केट में उछाल

सोमवार सुबह शेयर मार्केट राॅकेट की रफ्तार से चढ़ रहा है। इस जबरदस्त उछाल की वजह बीजेपी की जीत के दावे माने जा रहे हैं। 

 

Image credits: FREEPIK
Hindi

सेंसेक्स  2000 तो निफ्टी 1000 अंकों की बढ़त के साथ खुले

 

जून महीने के पहले सोमवार को सेंसेक्स क़रीब  2000 अंकों की बढ़त के साथ खुला है। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग में करीब 1000 अंकों की बढ़त के साथ ओपेन हुआ। 

Image credits: FREEPIK
Hindi

कांग्रेस के इंडिया गठबंधन को दिखाया जा रहा पीछे

शेयर मार्केट में ये तेज़ी एग्ज़िट पोल्स के सामने आने के बाद देखी जा रही है, जिसमें कांग्रेस के इंडिया गठबंधन को पीछे दिखाया गया है। 

Image credits: FREEPIK
Hindi

नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री के दावे से आया उछाल

लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल्स में नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का दावा किया जा रहा है। 

Image credits: FREEPIK
Hindi

राहुल गांधी ने एग्जिट पोल को बताया झूठा

हालांकि कांग्रेस के इंडिया ने इन एग्ज़िट पोल्स को प्रायोजित बताते हुए झूठा करार दिया है। राहुल गांधी का दावा है कि वह 295 सीटें जीत रहे हैं। 

 

Image credits: FREEPIK

ट्रेन में सफर करते समय टिकट खाेने या फटने पर क्या करें?- ये है रूल

UP में नेशनल हाईवे का बढ़ गया टोल टैक्स- देंखे क्या है नई रेट लिस्ट

किस देश में पहली बार Exit Poll? भारत में ऐसे हुई शुरूआत

किस पार्टी के हैं सबसे ज्यादा करोड़पति- कौन हैं 5 सबसे अमीर कैंडिडेट?