Amul के बाद अब एक और कंपनी ने बढ़ा दिए दूध के दाम-जाने कितने हो गए रेट
Image credits: FREEPIK
अमूल डेयरी ने 2 रुपए बढ़ाए दूध के दाम
दो दिन में ही दो बड़ी कंपनियों ने दूध के दाम बढ़ा दिए। रविवार को जहां Amul ने अपने दूध के रेट में इजाफा किया, तो अगले ही दिन Mother Dairy ने भी Delhi-NCR के लोगों को झटका दिया है।
Image credits: FREEPIK
लोकसभा चुनाव खत्म होते ही पड़ने लगी महंगाई की मार
लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election Results 2024) के रिजल्ट आने में अभी 1 दिन बाकी है और महंगाई की मार धड़ाधड़ आम जनता पर पड़नी शुरू हो गई है।
Image credits: FREEPIK
टोल टैक्स के बाद 2 मिल्क कंपनियों ने बढ़ाये रेट
टोल टैक्स में बढ़ोत्तरी के साथ ही देश की दो जानी मानी मिल्क डेयरी कंपनियों ने भी अपने-अपने ब्रांड के दूध के रेट बढ़ा दिए, जिसका असर सीधे आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है।
Image credits: FREEPIK
आज इस कंपनी ने रेट बढ़ाने की घोषणा की
02 जून को अमूल मिल्क (Amul Milk Price) ने अपने ब्रांड के दूध में 2 रुपए प्रतिलीटर रेट बढ़ाने की घोषणा की थी। उसके तुरंत बाद सोमवार को मदर डेयरी ने भी दूध महंगा कर दिया।
Image credits: FREEPIK
Delhi-NCR में बढ़े दूध के रेट
मदर डेयरी (Mother Dairy) ने दिल्ली- एनसीआर (Delhi-NCR) के लिए सभी पैकेज्ड मिल्क के रेट में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की है। दूध का नया रेट 3 जून 2024 से लागू हो गया।
Image credits: FREEPIK
मदर डेयरी ने 03 जून 2024 से दूध के नए रेट
मदर डेयरी का Token Milk 52 की जगह 54 रुपये, Toned Milk 54 की जगह 56, Full Cream Milk 66 के बजाय 68, Buffalo Milk 70 की जगह 72 एवं Double Toned Milk 48 की बजाय 50 रुपये में मिलेगा।