Utility News
लाेकसभा चुनाव 2024 में वोटिंग खत्म होने के बाद अब काउंटिंग का इंतजार है। उससे पहले इस बार के चुनाव में कई रिकार्ड बने। जिनके बारे में चुनाव आयोग ने 03 जून को विस्तार से बताया।
भारत ने लोकसभा चुनाव में 31.2 करोड़ महिलाओं समेत 64.2 करोड़ मतदाताओं की भागीदारी के साथ वैश्विक रिकॉर्ड बनाया।
सीईसी राजीव कुमार ने बताया कि दुनिया की सबसे बड़ी चुनावी प्रक्रिया में 68,000 से अधिक सर्विलेंस टीम, 1.5 करोड़ पोलिंग एवं सिक्योरिटी गार्ड शामिल थे।
2024 के लोकसभा चुनाव कराने में करीब 4 लाख वाहन, 135 विशेष ट्रेनें और 1,692 एयर फ्लाइट्स का इस्तेमाल किया गया।
इस बार के आम चुनावों में केवल 39 पुनर्मतदान हुए, जबकि 2019 में 540 पुर्नमतदान कराने की नौबत आई।
जम्मू-कश्मीर में 4 दशक बाद सबसे अधिक वोटिंग हुई। जम्मू में 58.58 और काश्मीर घाटी में 51.05 प्रतिशत वोटिंग का रिकार्ड बना।
लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान कैस, फ्री गिफ्ट, ड्रग्स और शराब सहित 10,000 करोड़ रुपये की संपत्ति सीज की गई। ये आंकडा 2019 में 3,500 करोड़ रुपये था।
इस बार लोक सभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की 495 शिकायतों में से 90 प्रतिशत से अधिक का वैधानिक तरीके से निपटान किया गया।
लोकसभा चुनाव प्रॉसेज को सुचारू बनाने के लिए इलेक्शन कमीशन ने शीर्ष नेताओं को नोटिस जारी किए, कई के खिलाफ FIR दर्ज की गई और शीर्ष अफसरों का ट्रांसफर किया गया।
चुनाव आचार संहिता के दौरान सभी विकास कार्य रुक जाते थे, चुनाव आयोग ने 95-98 प्रतिशत परियोजनाओं में एप्लीकेशन मिलने के 48 घंटे के भीतर अनुमति दी।