Utility News

इस बार के लोकसभा चुनाव में बने कौन-कौन से विश्व रिकार्ड- यहां देखे

Image credits: ECI Site

निर्वाचन आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस करके दी जानकारी

लाेकसभा चुनाव 2024 में वोटिंग खत्म होने के बाद अब काउंटिंग का इंतजार है। उससे पहले इस बार के चुनाव में कई रिकार्ड बने। जिनके बारे में चुनाव आयोग ने 03 जून को विस्तार से बताया। 

Image credits: ECI Site

विश्व में पहली बार इतने वोटरों ने की वोटिंग

भारत ने लोकसभा चुनाव में 31.2 करोड़ महिलाओं समेत 64.2 करोड़ मतदाताओं की भागीदारी के साथ वैश्विक रिकॉर्ड बनाया।

Image credits: ECI Site

दुनिया की सबसे बड़ी चुनावी प्रक्रिया में लगे इतने सिक्योरिटी गार्ड

सीईसी राजीव कुमार ने बताया कि दुनिया की सबसे बड़ी चुनावी प्रक्रिया में 68,000 से अधिक सर्विलेंस टीम, 1.5 करोड़ पोलिंग एवं सिक्योरिटी गार्ड शामिल थे। 

Image credits: ECI Site

चुनाव के दौरान इतने एयर फ्लाइट्स का इस्तेमाल

2024 के लोकसभा चुनाव कराने में करीब 4 लाख वाहन, 135 विशेष ट्रेनें और 1,692 एयर फ्लाइट्स का इस्तेमाल किया गया।

 

Image credits: ECI Site

मात्र 39 स्थानों पर हुए पुर्नमतदान

इस बार के आम चुनावों में केवल 39 पुनर्मतदान हुए, जबकि 2019 में 540 पुर्नमतदान कराने की नौबत आई। 

 

Image credits: ECI Site

इस बार जम्मू काश्मीर में हुई सबसे ज्यादा वोटिंग

जम्मू-कश्मीर में 4 दशक बाद सबसे अधिक वोटिंग हुई। जम्मू में 58.58 और काश्मीर घाटी में 51.05 प्रतिशत वोटिंग का रिकार्ड बना। 
 

Image credits: ECI Site

इस बार इतने करोड़ की संपत्ति की गई सीज

लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान कैस, फ्री गिफ्ट, ड्रग्स और शराब सहित 10,000 करोड़ रुपये की संपत्ति सीज की गई। ये आंकडा  2019 में 3,500 करोड़ रुपये था।

 

Image credits: ECI Site

आचार संहिता उल्लघंन की आईं इतनी शिकायतें

इस बार लोक सभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की 495 शिकायतों में से 90 प्रतिशत से अधिक का वैधानिक तरीके से निपटान किया गया।

 

Image credits: ECI Site

इलेक्शन कमीशन ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई

लोकसभा चुनाव प्रॉसेज को सुचारू बनाने के लिए इलेक्शन कमीशन ने शीर्ष नेताओं को नोटिस जारी किए, कई के खिलाफ FIR दर्ज की गई और शीर्ष अफसरों का ट्रांसफर किया गया।

 

Image credits: ECI Site

चुनाव आयोग ने 48 घंटें एप्लिकेशनों काे किया निस्तारित

चुनाव आचार संहिता के दौरान सभी विकास कार्य रुक जाते थे, चुनाव आयोग ने 95-98 प्रतिशत परियोजनाओं में एप्लीकेशन मिलने के 48 घंटे के भीतर अनुमति दी।

 

 

Image credits: ECI Site
Find Next One