डीपफेक खतरों को हराएगा 'X' का ये नया अपडेट, एलन मस्‍क का ऐलान
Hindi

डीपफेक खतरों को हराएगा 'X' का ये नया अपडेट, एलन मस्‍क का ऐलान

​डीपफेक खतरों को ऐसे मात देगा 'एक्स'
Hindi

​डीपफेक खतरों को ऐसे मात देगा 'एक्स'

दिग्गज सोशल मीडिया कम्पनी 'एक्स' अब डीपफेक के खतरों से निपटेगी। इसके लिए नया अपडेट लॉन्च किया जा रहा है। एलन मस्क ने शनिवार को यह ऐलान किया।

Image credits: social media
'इम्प्रूव्ड इमेज मैचिंग' नाम से नया अपडेट
Hindi

'इम्प्रूव्ड इमेज मैचिंग' नाम से नया अपडेट

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने कहा है कि 'एक्स' पर 'इम्प्रूव्ड इमेज मैचिंग' नाम से एक नया अपडेट लाया जा रहा है।

Image credits: Getty
डीपफेक और शैलोफेक की भी निगरानी
Hindi

डीपफेक और शैलोफेक की भी निगरानी

यह नया अपडेट माइक्रो ब्लागिंग साइट पर डीपफेक और शैलोफेक की भी निगरानी करेगा।

Image credits: Wikipedia
Hindi

फर्जी इमेज की निगरानी

एलन मस्क ने कहा कि हमारा अपडेट किसी भी फर्जी इमेज की निगरानी कर सकता है। इससे डीपफेक को मात देने में सहायता मिल सकेगी।

Image credits: Getty
Hindi

क्या है शैलोफेक?

शैलोफेक वह फोटोज, वीडियो और वॉयस क्लिप होते हैं, जो एआई की मदद के बिना तैयार किए जाते है। इसमें एडिटिंग और सॉफ्टवेयर टूल का यूज होता है।
 

Image credits: Getty
Hindi

यूजर देख पाएंगे कितने पोस्ट से मिलते हैं इमेज नोट

एक जैसे इमेज पर एक्स नोट्स दिखाई देते हैं। उनका हजारों इमेज से मैच होना आम चीज है। पर अब यूजर उन नोट की डिटेल्स में देख सकेंगे कि वह इमेज नोट कितने पोस्ट से मैच कर रहे हैं।

Image credits: social media

नवाबों का शहर लखनऊ में ठहरने के ये हैं 5 सबसे सस्ते स्थान, आप भी देखें

कमाल की है ये ट्रिक- टैग करते ही WhatsApp पर नहीं आएग कोई मैसेज?

वंदे भारत एक्सप्रेस और वंदे भारत मेट्रो में क्या अंतर? जानें खासियत

Labour Day 2024: भारत में मजदूरों का हक दिलाने वाले ये हैं 6 लेबर लाॅ