Utility News
दिग्गज सोशल मीडिया कम्पनी 'एक्स' अब डीपफेक के खतरों से निपटेगी। इसके लिए नया अपडेट लॉन्च किया जा रहा है। एलन मस्क ने शनिवार को यह ऐलान किया।
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने कहा है कि 'एक्स' पर 'इम्प्रूव्ड इमेज मैचिंग' नाम से एक नया अपडेट लाया जा रहा है।
यह नया अपडेट माइक्रो ब्लागिंग साइट पर डीपफेक और शैलोफेक की भी निगरानी करेगा।
एलन मस्क ने कहा कि हमारा अपडेट किसी भी फर्जी इमेज की निगरानी कर सकता है। इससे डीपफेक को मात देने में सहायता मिल सकेगी।
शैलोफेक वह फोटोज, वीडियो और वॉयस क्लिप होते हैं, जो एआई की मदद के बिना तैयार किए जाते है। इसमें एडिटिंग और सॉफ्टवेयर टूल का यूज होता है।
एक जैसे इमेज पर एक्स नोट्स दिखाई देते हैं। उनका हजारों इमेज से मैच होना आम चीज है। पर अब यूजर उन नोट की डिटेल्स में देख सकेंगे कि वह इमेज नोट कितने पोस्ट से मैच कर रहे हैं।