Utility News

EPFO ऑनलाइन क्लेम करने का ये है आसान प्रॉसेज-फटाफट आ जाएगा आपका पैसा

Image credits: FREEPIK

EPFO ​​ऑनलाइन क्लेम के लिए फॉलों करें ये 7 स्टेप

कोई भी EPFO ​​मेंबर पोर्टल के माध्यम से क्लेम रजिस्टर्ड कर सकते हैं। यहां बहुत ही सरल है। घर बैठे ऑनलाइन क्लेम करने के लिए ये 7 स्टेप फॉलों करें।

Image credits: FREEPIK

1.अपना UAN नंबर रजिस्टर्ड करें

EPFO क्लेम करने से पहले अपनी Eligibility  सुनिश्चित करें कि आपके पास एक वैलिड यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) है और आप एक रजिस्टर्ड मेंबर हैं।

Image credits: FREEPIK

2. आधार समेत अन्य वैलिड डाक्यूमेंट फिल करें

आधार और बैंक एकाउंट नंबर, अन्य KYC डिटेल्स के साथ, UAN एकाउंट में सीड और वैलिड होना चाहिए। EPFO ​​मेंबरर्टल पर जाएं और अपने UAN और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें।

Image credits: FREEPIK

3. EPFO 'क्लेम' सेक्शन पर जाकर KYC वेरीफाई करें

EPFO 'क्लेम' सेक्शन पर जाएं और क्लेम का प्रकार चुनें (जैसे, पेंशन, पूर्ण निपटान)। पहले से भरी गई KYC जानकारी को वेरीफाई करें और किसी भी डिसपेरेंसी को अपडेट करें।

Image credits: FREEPIK

4. ऑनलाइन वेरीफिकेशन मैथड डाक्यूमेंट अपलोड करें

स्थिति और हाल ही में दी गई छूट के आधार पर, ऑनलाइन वेरीफिकेशन मैथड डाक्यूमेंट अपलोड करने की आवश्यकता को बदल सकती हैं।

Image credits: FREEPIK

5. 15 से 20 दिन में आ जाएगा पैसा

EPFO के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा।  एक बार क्लेम प्रोसेस होने के बाद एमाउंट बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा। पैसे आने में 15-20 दिन लगते हैं। 

Image credits: FREEPIK

6. ट्रैकिंग हेल्प के लिए अपने पास रखें क्लेम की कॉपी

पोर्टल के माध्यम से अपने क्लेम की प्रगति की निगरानी करें और फ्यूचर में जरूरत के लिए एक कापी अपने पास रखें। किसी भी समस्या के लिए EPFO ​​हेल्पडेस्क से संपर्क करें।

Image credits: FREEPIK

7. कुछ मामलों में अभी भी कैंसिल चेक की पड़ती है जरूरत

EPFO के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा।  एक बार क्लेम प्रोसेस होने के बाद एमाउंट बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा। पैसे आने में 15-20 दिन लगते हैं। 

Image credits: FREEPIK
Find Next One