अवारा कुत्ते के काटने पर कौन जिम्मेदार कहां करते हैं शिकायत? जानें

Utility News

अवारा कुत्ते के काटने पर कौन जिम्मेदार कहां करते हैं शिकायत? जानें

Image credits: Pinterest
<p>आए दिन ऐसे मामले सामने आते हैं जहां सोसायटीज में कुत्तों लेकर झगड़ा होता रहता है। सोसायटी में भी पालतू कुत्ते हैं किसी ने स्ट्रीट डॉग्स को जगह दे रखी है तो इस पर क्या हो सकता है।</p>

सोसायटी में कुत्तो को लेकर झगड़ा

आए दिन ऐसे मामले सामने आते हैं जहां सोसायटीज में कुत्तों लेकर झगड़ा होता रहता है। सोसायटी में भी पालतू कुत्ते हैं किसी ने स्ट्रीट डॉग्स को जगह दे रखी है तो इस पर क्या हो सकता है।

Image credits: Pinterest
<p>कई बार देखा गया है कि लोग सोसायटी में स्ट्रीट डॉग्स को रख लेते हैं और उन्हें खाना खिलाते हैं। कई बार लोग आपत्ति जताते हैं  पर ये कुत्ते किसी को काट ले तो उसका जिम्मेदार कौन होगा?<br />
 </p>

कई लोग कराते हैं स्ट्रीट डॉग्स को फीडिंग

कई बार देखा गया है कि लोग सोसायटी में स्ट्रीट डॉग्स को रख लेते हैं और उन्हें खाना खिलाते हैं। कई बार लोग आपत्ति जताते हैं  पर ये कुत्ते किसी को काट ले तो उसका जिम्मेदार कौन होगा?
 

Image credits: Pinterest
<p>अगर कोई पेट डॉग काटता है तो उसके मालिक के खिलाफ केज दर्ज करा सकते हैं,यहां तक मुआवजा भी मिलता है लेकिन अवारा कुत्तों के काटने शियाकत कहां कर सकते हैं?<br />
 </p>

स्ट्रीट डॉग्स के काटने पर कौन देगा मुआवजा

अगर कोई पेट डॉग काटता है तो उसके मालिक के खिलाफ केज दर्ज करा सकते हैं,यहां तक मुआवजा भी मिलता है लेकिन अवारा कुत्तों के काटने शियाकत कहां कर सकते हैं?
 

Image credits: Pinterest

नगर निगम के खिलाफ करें शिकायत

अगर आप किसी आवारा कुत्ता के शिकार हो जाते हैं तो नगर निगम के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं,इतना ही आप राज्य सरकार को भी जिम्मेदार ठहरा सकते हैं। 
 

Image credits: Pinterest

सरकार देगी मुआवजा

पंजाब-हरियाणा कोर्ट के फैसले के अनुसार अवारा जानवरों का शिकार हुए लोगों को मुआवजा देना राज्य सरकार का काम है, हमले में किसी की जान जाती है तो नगर निगम के खिलाफ केस कर सकते हैं। 

Image credits: Pinterest

सोसायटी के अंदर कुत्ते रखना वाला जिम्मेदार

इसके अलावा जो लोग सोसायटी में अवारा कुत्तों को खाना खिलाते हैं, ऐसे में अगर वो किसी को काटता है तो इसका जिम्मेदार खाना खिलाने वाले शख्स को भी ठहराया जा सकता है।

Image credits: Pinterest

पालतू कुत्ते के काटने पर सजा का प्रावधान

वहीं अगर सोसायटी में स्थित कोई पालतू कुत्ता आपको काटता है तो उसके मालिक पर IPC की धारा 289 के तहत 6 महीने की जेल और जुर्माने की सजा हो सकती है। 

Image credits: Pinterest

कितनी है मोदी 3.0 के मंत्रियों की सैलरी, जानें बाकी सुविधाएं

गलत फूड डिलीवरी होने पर कहां करें शियाकत, जानें ये जरूरी बात

दुनिया में किस PM को मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी, हाइएस्ट वेतन वाले कौन

भारत के PM को कितना मिलता है वेतन, जानें बाकी सुविधाएं