इन 5 भारतीयों की शानदार कारें देखें, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग
Hindi

इन 5 भारतीयों की शानदार कारें देखें, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

Hindi

भारत में लग्जरी कारों

भारत में कई लक्जरी और स्पोर्ट्स कारें हैं, जो न केवल उनकी कीमतों के लिए, बल्कि शानदार डिजाइन के लिए भी जानी जाती हैं। ये कारें अमीरों की पहचान बन चुकी हैं।
 

Image credits: freepik
Hindi

बेंटले मुलासेन EWB एडिशन (14 करोड़)

वी. एस. रेड्डी, ब्रिटिश बायोलॉजिकल्स के एमडी के पास है बेंटले मुलासेन EWB एडिशन। इसकी कीमत लगभग 14 करोड़ रुपये है। इसमें 6.75-लीटर V8 इंजन है।
 

Image credits: Cartoq
Hindi

रोल्स रॉयस फैंटम VIII EWB (10.49 करोड़)

नीता अंबानी की कस्टमाइज्ड रोल्स-रॉयस फैंटम VIII EWB है, जिसकी कीमत 12 करोड़ रुपये से अधिक है। इसका 6.75-लीटर ट्विन-टर्बो V12 इंजन 571 BHP और 900 NM का टॉर्क देता है।

Image credits: Cartoq
Hindi

मर्सिडीज-बेंज S600 गार्ड (10.5 करोड़)

मुकेश अंबानी की मर्सिडीज S600 गार्ड, एक बुलेटप्रूफ लग्जरी सेडान, की कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये है। इसमें 6.0-लीटर V12 इंजन है, जो 523 हॉर्सपावर और 830 NM का टॉर्क प्रदान करता है।

Image credits: Cartoq
Hindi

रोल्स रॉयस घोस्ट ब्लैक बैज (10 करोड़)

यह इमरान हाशमी की सबसे महंगी कार है। लगभग 12.25 करोड़ रुपये की ये कार 6.75-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V12 इंजन 592 BHP और 900 NM का टॉर्क देता है।

Image credits: Cartoq
Hindi

मैकलारेन 765 LT स्पाइडर (12 करोड़)

हैदराबाद के नसीर खान मैकलारेन 765 LT स्पाइडर के मालिक हैं। 12 करोड़ रुपये की इस स्पोर्ट्स कार में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 पेट्रोल इंजन है।

Image credits: Cartoq

27 हजार में मिला 90 हजार का iPhone 16, इंटरनेट पर छाई ये ट्रिक

प्रेमानंद महाराज: राधा रानी का ध्यान करते हैं तो किडनी फेल क्यों? 

SIM कार्ड को लेकर खेल-खेल में न हो जाए जेल, जानें नियम

बच्चे पैदा करने में पिछड़ रहे यूपी के ये शहर