इन 5 भारतीयों की शानदार कारें देखें, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग
Image credits: Autocar
भारत में लग्जरी कारों
भारत में कई लक्जरी और स्पोर्ट्स कारें हैं, जो न केवल उनकी कीमतों के लिए, बल्कि शानदार डिजाइन के लिए भी जानी जाती हैं। ये कारें अमीरों की पहचान बन चुकी हैं।
Image credits: freepik
बेंटले मुलासेन EWB एडिशन (14 करोड़)
वी. एस. रेड्डी, ब्रिटिश बायोलॉजिकल्स के एमडी के पास है बेंटले मुलासेन EWB एडिशन। इसकी कीमत लगभग 14 करोड़ रुपये है। इसमें 6.75-लीटर V8 इंजन है।
Image credits: Cartoq
रोल्स रॉयस फैंटम VIII EWB (10.49 करोड़)
नीता अंबानी की कस्टमाइज्ड रोल्स-रॉयस फैंटम VIII EWB है, जिसकी कीमत 12 करोड़ रुपये से अधिक है। इसका 6.75-लीटर ट्विन-टर्बो V12 इंजन 571 BHP और 900 NM का टॉर्क देता है।
Image credits: Cartoq
मर्सिडीज-बेंज S600 गार्ड (10.5 करोड़)
मुकेश अंबानी की मर्सिडीज S600 गार्ड, एक बुलेटप्रूफ लग्जरी सेडान, की कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये है। इसमें 6.0-लीटर V12 इंजन है, जो 523 हॉर्सपावर और 830 NM का टॉर्क प्रदान करता है।
Image credits: Cartoq
रोल्स रॉयस घोस्ट ब्लैक बैज (10 करोड़)
यह इमरान हाशमी की सबसे महंगी कार है। लगभग 12.25 करोड़ रुपये की ये कार 6.75-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V12 इंजन 592 BHP और 900 NM का टॉर्क देता है।
Image credits: Cartoq
मैकलारेन 765 LT स्पाइडर (12 करोड़)
हैदराबाद के नसीर खान मैकलारेन 765 LT स्पाइडर के मालिक हैं। 12 करोड़ रुपये की इस स्पोर्ट्स कार में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 पेट्रोल इंजन है।