Hindi

कौन हैं शगुन परिहार? आतंकी हमले में खोए पिता-चाचा, किश्तवाड़ में परचम

Hindi

कौन हैं शगुन परिहार?

शगुन परिहार जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार हैं, जिन्होंने हाल ही में नेशनल कॉन्फ्रेंस के साजिद अहमद किचलू को 521 वोटों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की है।
 

Image credits: Twitter
Hindi

आतंकी हमले में खोए पिता और चाचा

शगुन का जीवन उस समय बदल गया जब 2018 में उनके पिता अजीत परिहार और चाचा अनिल परिहार की आतंकवादियों द्वारा हत्या कर दी गई। किश्तवाड़ में तनाव हुआ, कर्फ्यू तक लगाना पड़ा।

Image credits: Twitter
Hindi

भाजपा का उम्मीदवार बनने का सफर

शगुन पहले चुनाव लड़ने की इच्छुक नहीं थीं। वह जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी कर रही थीं। लेकिन 26 अगस्त को भाजपा ने कैंडिडेट बनाया और फिर चुनाव लड़ने का फैसला लिया।  
 

Image credits: Twitter
Hindi

एमटेक से लेकर चुनावी जीत तक

शगुन परिहार एमटेक डिग्रीधारी हैं और वर्तमान में डॉक्टरेट की पढ़ाई कर रही हैं। उन्होंने 29,053 वोट हासिल किए।

Image credits: Twitter
Hindi

चुनौतियों से जीत तक

चुनाव प्रचार के दौरान शगुन ने यह साफ किया कि उनका चुनाव केवल उनके परिवार के लिए नहीं, बल्कि उन सभी परिवारों के लिए था, जिन्होंने आतंकवाद में अपने प्रियजनों को खो दिया। 

Image credits: Twitter
Hindi

शगुन परिहार का संदेश

शगुन ने कहा, "किश्तवाड़ के लोगों ने मुझ पर और पार्टी पर जो विश्वास जताया है, वह काबिले तारीफ है। मेरी पहली प्राथमिकता सुरक्षा है। शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए काम करूंगी।"

Image credits: Twitter

इन 5 भारतीयों की शानदार कारें देखें, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

27 हजार में मिला 90 हजार का iPhone 16, इंटरनेट पर छाई ये ट्रिक

प्रेमानंद महाराज: राधा रानी का ध्यान करते हैं तो किडनी फेल क्यों? 

SIM कार्ड को लेकर खेल-खेल में न हो जाए जेल, जानें नियम