Utility News
शगुन परिहार जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार हैं, जिन्होंने हाल ही में नेशनल कॉन्फ्रेंस के साजिद अहमद किचलू को 521 वोटों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की है।
शगुन का जीवन उस समय बदल गया जब 2018 में उनके पिता अजीत परिहार और चाचा अनिल परिहार की आतंकवादियों द्वारा हत्या कर दी गई। किश्तवाड़ में तनाव हुआ, कर्फ्यू तक लगाना पड़ा।
शगुन पहले चुनाव लड़ने की इच्छुक नहीं थीं। वह जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी कर रही थीं। लेकिन 26 अगस्त को भाजपा ने कैंडिडेट बनाया और फिर चुनाव लड़ने का फैसला लिया।
शगुन परिहार एमटेक डिग्रीधारी हैं और वर्तमान में डॉक्टरेट की पढ़ाई कर रही हैं। उन्होंने 29,053 वोट हासिल किए।
चुनाव प्रचार के दौरान शगुन ने यह साफ किया कि उनका चुनाव केवल उनके परिवार के लिए नहीं, बल्कि उन सभी परिवारों के लिए था, जिन्होंने आतंकवाद में अपने प्रियजनों को खो दिया।
शगुन ने कहा, "किश्तवाड़ के लोगों ने मुझ पर और पार्टी पर जो विश्वास जताया है, वह काबिले तारीफ है। मेरी पहली प्राथमिकता सुरक्षा है। शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए काम करूंगी।"