कितने पढ़े लिखे हैं भारत के सबसे युवा अरबपति कैवल्य वोहरा
Hindi

कितने पढ़े लिखे हैं भारत के सबसे युवा अरबपति कैवल्य वोहरा

21 साल की उम्र में कर दिया करिश्मा
Hindi

21 साल की उम्र में कर दिया करिश्मा

क्विक कॉमर्स ऐप ज़ेप्टो के को-फाउंडर कैवल्य वोहरा ने 21 साल की उम्र में हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 में अपनी जगह बनाकर इतिहास रच दिया है।
 

Image credits: Instagram/kaivalyavohra
कैवल्य वोहरा नेटवर्थ
Hindi

कैवल्य वोहरा नेटवर्थ

कैवल्य वोहरा की नेटवर्थ 3600 करोड़ रुपये है। वह अब देश के सबसे युवा अरबपति बन गए हैं।

Image credits: Instagram/kaivalyavohra
कैवल्य वोहरा एजूकेशन
Hindi

कैवल्य वोहरा एजूकेशन

कैवल्य वोहर के लिंक्डइन एकाउंट के मुताबिक, उन्होंने दुबई कॉलेज से गणित, भौतिकी और कंप्यूटर सांइस से पढ़ाई की है।
 

Image credits: Instagram/kaivalyavohra
Hindi

स्टैनफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट

कैवल्य वोहरा ने स्टैनफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में स्नातक की डिग्री हासिल की है। 

Image credits: Instagram/kaivalyavohra
Hindi

स्पोर्ट्स में भी आगे

कैवल्य वोहरा कॉलेज के दिनों में अंडर-19 बास्केटबाल टीम के कप्तान भी रहें।

Image credits: Instagram/kaivalyavohra
Hindi

लगातार तीसरी बार अमीरों की लिस्ट में

Zepto के को-फाउंडर कैवल्य बोहरा लगातार तीसरी बार अमीरों की लिस्ट में शामिल हुए हैं।

Image credits: Instagram/kaivalyavohra

प्रेमानंद महाराज से जानें जीवन में धन का महत्व, क्यों-कितना जरूरी पैसा

प्रेमानंद महाराज: कब तक माफ करें? जानें क्षमा की सही हद और उसकी सीमाएं

सरकारी स्कीम्स: MSSC में महिलाएं कब तक कर सकती हैं निवेश, जाने डेडलाइन

RuPay क्रेडिट कार्ड धारक ध्यान दें! 1 सितंबर से लागू होंगे ये नए रूल