Hindi

निकल जाएगी ट्रेन की TTE की हेकड़ी,बदसलूकी करने पर यहां दर्ज करे शिकायत

Hindi

करोड़ों लोग करते ट्रेन में सफर

ट्रेन को भारत की लाइफलाइन कहा जाता है। रोज करोड़ों लोग यात्रा करते हैं। ये फ्लाइट के मुकाबले सस्ती होती है। वहीं इंडियन रेलवे भी यात्रियों को बेहतर सुविधा देने पर काम कर रहा है। 

Image credits: freepik
Hindi

ट्रेन में बढ़ गए बदसूलकी के मामले

 जहां यात्रियों को सुविधा देने की कोशिश है तो दूसरी ट्रेन में टिकट चेक के नाम पर TTE की बदसलूकी के भी मामले आते हैं। ऐसे में जानेंगी टीटी अगर बदतमीजी करें तो इसकी शिकायत कहां करें?

Image credits: freepik
Hindi

कहां कर सकते हैं TTE की शिकायत

अगर TTE बदसलूकी कर रहा है तो सबसे पहले उसका नाम और बेच नंबर नोट लें, ये चीज शिकायत करने में बहुत कम आती है। ट्रेन में गार्ड के कंप्लेंट रजिस्टर में टीटी की शिकायत लिखवा सकते हैं। 

Image credits: freepik@vecstock
Hindi

GRP-RPF से भी करें शिकायत

टीटीई के व्यवहार की शिकायत GRP-RPF के जवानों से भी कर सकते हैं। अगर ट्रेन में कोई जवान मौजूद है तो उससे शिकायत करें यदि नहीं है तो आप अगले स्टेशन पर उतरकर कंप्लेंट दर्ज सकते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

हेल्पलाइन पर कर सकते हैं कंप्लेंट

आप सीट छोड़कर नहीं जा पा रहे हैं तो बिना देरी के आप रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 182 पर शिकायत दर्ज कराएं। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। 

Image credits: pinterest
Hindi

ऑनलाइन दर्ज करा सकते शिकायत

अगर आप ऑफलाइन और लिखित शिकायत के पचड़े में नहीं पड़ना चाहते हैं तो इंडियन रेलवे की http://www.coms.indianrailways.gov.in/ वेबसाइट पर कंप्लेट दर्ज करा सकते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

टीटीई पर होगी कार्रवाई

ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों शिकायतों को रेलवे संज्ञान लेता है और मामले की जांच करता है। अगर यात्री के लगाएं आरोप सही पाएं जाते हैं तो टीटीई पर उचित कार्रवाई की जाती है। 

Image credits: pinterest

कोई कर रहा लगातार पीछा तो यहां करें कंप्लेंट, जानें प्रोसेस

झट से बदलेगा Pan Card का गलत नाम, ऑनलाइन हैं इतना आसान

अब स्पैमर्स की खैर नहीं!जानें कब से लागू होगा न्यू टेलीकम्युनिकेशन Act

GST काउंसिल की मीटिंग में जानें क्या हुआ सस्ता-क्या महंगा?