Utility News
एक तरफ जहां अस्पताल से लेकर बैंक तक का काम बिना आधार कार्ड के नहीं होता है। तो दूसरी टैक्स और अन्य चीजों में पैन कार्ड भी अहम डॉक्यूमेंट है।
पैन कार्ड इनकम टैक्स विभाग जारी करता है। हालांकि अप्लाई के दौरान कई लोग नाम में गलती कर देते हैं,जिसका खामियाजा उन्हें बाद में उठाना पड़ता है।
कई बार लोग पैन कार्ड में नाम सही कराने के लिए ऑफलाइन,कैफे और पता नहीं कहां-कहां जाते हैं लेकिन आप घर बैठे ये काम मिनटो में कर सकते हैं।
पैन कार्ड में नाम सही करने के लिए Online PAN application सर्च करना होगाा। जहां https://onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.htmlपर जाना होगा।
ऑप्शन में जाकर चेंज का विकल्प चुनते हुए कैटेगरी सिलेक्ट करें। इसके बाद आपका पूरा नाम,डेथ ऑफ बर्थ,ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर,पैन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा।
फिर केवाईसा का फिजिकली-डिजीटल मिलेगा। आप इसमें में कोई भी विकल्प चुन सकते हैं,हालांकि डिजिटल ऑप्शन में आधार के जरिए E-KYC कर सकते हैं।
अब Pan Card Number डालने के साथ ही पैन कार्ड अपडेट का मोड का चुनें। नीचे की ओर फिजिकल पैन कार्ड या ई पैन का विकल्प दिख जाएगा।
स्क्रीम पर नया फॉर्म खुलगा,जिसे फिल कर पेमेंट करें। अब eKYC से आधार कार्ड ऑथेंटिकेशन किया जाएगा और उसका ओटीपी फोन पर आएगा।
एप्लिकेशन डेटा-डीटेल्स वेरिफाई कर सबमिट पर कर दें। इसके बाद ई-साइन पर एक और ओटीपी आएगा। जहां आधार बेस्ड साइन करना होगा,ऐसा करने के बाद पैन कार्ड नेम चेंज का प्रोसेस पूरा हो जाएगा।