झट से बदलेगा Pan Card का गलत नाम, ऑनलाइन हैं इतना आसान
Hindi

झट से बदलेगा Pan Card का गलत नाम, ऑनलाइन हैं इतना आसान

आधार के साथ पैन कार्ड जरूरी दस्तावेज
Hindi

आधार के साथ पैन कार्ड जरूरी दस्तावेज

एक तरफ जहां अस्पताल से लेकर बैंक तक का काम बिना आधार कार्ड के नहीं होता है। तो दूसरी टैक्स और अन्य चीजों में पैन कार्ड भी अहम डॉक्यूमेंट है। 

Image credits: stockphoto
इनकम टैक्स जारी करता पैन कार्ड
Hindi

इनकम टैक्स जारी करता पैन कार्ड

पैन कार्ड इनकम टैक्स विभाग जारी करता है। हालांकि अप्लाई के दौरान कई लोग नाम में गलती कर देते हैं,जिसका खामियाजा उन्हें बाद में उठाना पड़ता है।

Image credits: stockphoto
घर बैठे सही कर सकते हैं नाम
Hindi

घर बैठे सही कर सकते हैं नाम

कई बार लोग पैन कार्ड में नाम सही कराने के लिए ऑफलाइन,कैफे और पता नहीं कहां-कहां जाते हैं लेकिन आप घर बैठे ये काम मिनटो में कर सकते हैं। 

Image credits: Freepik
Hindi

ऑनलाइन सही करें पैनकार्ड में नाम

पैन कार्ड में नाम सही करने के लिए Online PAN application सर्च करना होगाा। जहां https://onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.htmlपर जाना होगा।

 

Image credits: Freepik
Hindi

पैन कार्ड ऑप्शन करें चेंज

ऑप्शन में जाकर चेंज का विकल्प चुनते हुए कैटेगरी सिलेक्ट करें। इसके बाद आपका पूरा नाम,डेथ ऑफ बर्थ,ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर,पैन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा।
 

Image credits: Freepik
Hindi

KYC के लिए चुनें विकल्प

फिर केवाईसा का फिजिकली-डिजीटल मिलेगा। आप इसमें में कोई भी विकल्प चुन सकते हैं,हालांकि डिजिटल ऑप्शन में आधार के जरिए E-KYC कर सकते हैं। 

Image credits: Freepik
Hindi

कैरेक्टेड पैन कार्ड करें चूज

अब Pan Card Number डालने के साथ ही पैन कार्ड अपडेट का मोड का चुनें। नीचे की ओर फिजिकल पैन कार्ड या ई पैन का विकल्प दिख जाएगा। 

Image credits: Freepik
Hindi

OTP संग करें पेमेंट

स्क्रीम पर नया फॉर्म खुलगा,जिसे फिल कर पेमेंट करें। अब eKYC  से आधार कार्ड ऑथेंटिकेशन किया जाएगा और उसका ओटीपी फोन पर आएगा।
 

Image credits: Freepik
Hindi

डीटेल्स करें वेरीफाई

एप्लिकेशन डेटा-डीटेल्स वेरिफाई कर सबमिट पर कर दें। इसके बाद ई-साइन पर एक और ओटीपी आएगा। जहां आधार बेस्ड साइन करना होगा,ऐसा करने के बाद पैन कार्ड नेम चेंज का प्रोसेस पूरा हो जाएगा। 

Image credits: Google

अब स्पैमर्स की खैर नहीं!जानें कब से लागू होगा न्यू टेलीकम्युनिकेशन Act

GST काउंसिल की मीटिंग में जानें क्या हुआ सस्ता-क्या महंगा?

सरकार ने कई राज्यों में बढ़ाए CNG के रेट, आपका स्टेट तो नहीं है शामिल?

टूथब्रश को इंफेक्शन से बचाकर रखने के लिए फॉलों करें ये 7 टिप्स