बिना इजाजत पोस्ट करते हैं फोटो तो अब जेल संग लगेगा लाखों का जुर्माना
utility-news Jun 23 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
सेल्फी-फोटो की दीवानी दुनिया
आज के वक्त में कोई भी लम्हा बिना कैमरे और फोन के पूरा नहीं होता। लोग उन मूमेंट को जिंदगी पर फोन में संजोकर रखना चाहते हैं लेकिन कई बार हमारी ये आदत महंगी पड़ जाती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट
अक्सर लोग सोशल मीडिया पर हैप्पी मूमेंट शेयर करते हैं। ऐसे में जरूरी नहीं है कि जो चीज आपको पसंद हो उस फोटो में मौजूद दूसरे को भी। हम बिना उनकी इजाजत के फोटो शेयर करते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
बिना इजाजत फोटो शेयर करना जुर्म
अगर आप भी बिना सोचे-समझे किसी की भी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं तो अब सावधान हो जाइए। दरअसल, कोई भी शख्स ऐसा करने पर कानून कार्यवाही करने का अधिकार रखता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
माना जाएगा मौलिक अधिकारों का हनन
यदि फोटो में मौजूद शख्स की फोटो आप बिना कंसर्न के फीड पर शेयर करते हैं और उसे तस्वीर से आपत्ति है तो ये मौलिक अधिकार का हनन माना जाएगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
नागरिकों के पास निजता का अधिकार
भारतीय संविधान में नागरिकों को आर्टिकल 21 से तहत जीवन अपने तरीके से जीने का अधिकार है। मौलिक अधिकारों में राइट टू प्राइवसी भी शामिल है। बिना इजाजत फोटो लेना भारी पड़ सकता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
IT एक्ट के तहत हो सकती है कार्यवाही
IT एक्टट 2000 की धारा 66 के तहक इस तरह के मामलों में कार्रवाई की जाती है। बिना इजाजत दूसरे शख्स की फोटो पोस्ट करने पर केस दर्ज किया जा सकता है वहीं 3 साल की सजा हो सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
लग सकता है लाखों का जुर्माना
वहीं मामला संगीन पर 2 लाख रुपए तक जुर्माना भी लगाया जा सकता है। ऐसे में जबभी किसी शख्स की फोटो या वीडियो पोस्ट करें उससे पहले इजाजत ले लें वरना मुश्किल में फंस सकते हैं।