// Temp comment this bcz its will help stop page_view double calls // Temp comment this bcz its will help stop page_view double calls

Utility News

बिना इजाजत पोस्ट करते हैं फोटो तो अब जेल संग लगेगा लाखों का जुर्माना

Image credits: Pinterest

सेल्फी-फोटो की दीवानी दुनिया

आज के वक्त में कोई भी लम्हा बिना कैमरे और फोन के पूरा नहीं होता। लोग उन मूमेंट को जिंदगी पर फोन में संजोकर रखना चाहते हैं लेकिन कई बार हमारी ये आदत महंगी पड़ जाती है। 

Image credits: Pinterest

सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट

अक्सर लोग सोशल मीडिया पर हैप्पी मूमेंट शेयर करते हैं। ऐसे में जरूरी नहीं है कि जो चीज आपको पसंद हो उस फोटो में मौजूद दूसरे को भी। हम बिना उनकी इजाजत के फोटो शेयर करते हैं। 

Image credits: Pinterest

बिना इजाजत फोटो शेयर करना जुर्म

अगर आप भी बिना सोचे-समझे किसी की भी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं तो अब सावधान हो जाइए। दरअसल, कोई भी शख्स ऐसा करने पर कानून कार्यवाही करने का अधिकार रखता है। 

Image credits: Pinterest

माना जाएगा मौलिक अधिकारों का हनन

यदि फोटो में मौजूद शख्स की फोटो आप बिना कंसर्न के फीड पर शेयर करते हैं और उसे तस्वीर से आपत्ति है तो ये मौलिक अधिकार का हनन माना जाएगा। 

Image credits: Pinterest

नागरिकों के पास निजता का अधिकार

भारतीय संविधान में नागरिकों को आर्टिकल 21 से तहत जीवन अपने तरीके से जीने का अधिकार है। मौलिक अधिकारों में राइट टू प्राइवसी भी शामिल है। बिना इजाजत फोटो लेना भारी पड़ सकता है। 

Image credits: Pinterest

IT एक्ट के तहत हो सकती है कार्यवाही

IT एक्टट 2000 की धारा 66 के तहक इस तरह के मामलों में कार्रवाई की जाती है। बिना इजाजत दूसरे शख्स की फोटो पोस्ट करने पर केस दर्ज किया जा सकता है वहीं 3 साल की सजा हो सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

लग सकता है लाखों का जुर्माना

वहीं मामला संगीन पर 2 लाख रुपए तक जुर्माना भी लगाया जा सकता है। ऐसे में जबभी किसी शख्स की फोटो या वीडियो पोस्ट करें उससे पहले इजाजत ले लें वरना मुश्किल में फंस सकते हैं। 

Image credits: Pinterest
Find Next One