योगी आदित्यनाथ के 9 बड़े बयान, 'बंटेंगे तो कटेंगे' से पाकिस्तान तक
utility-news Aug 27 2024
Author: Rajkumar Upadhyaya Image Credits:social media
Hindi
वायरल हो रहा 'बटेंगे तो कटेंगे'
योगी आदित्यनाथ के हालिया बयान 'बटेंगे तो कटेंगे'... बांग्लादेश में क्या हो रहा है, सोशल मीडिया पर वायरल है।
Image credits: social media
Hindi
जब तक हिंदू समाज मजबूत, अखंडता को चुनौती नहीं
सीएम योगी ने एक सभा में कहा था कि हिंदू भारत की सुरक्षा, एकता की गारंटी है। जब तक हिंदू समाज मजबूत है, देश की एकता, अखंडता को कोई चुनौती नहीं।
Image credits: Getty
Hindi
पिछली सरकारों ने पाले माफिया
सीएम योगी ने कहा, "माफिया पिछली सरकारों द्वारा पाले गए जीव थे। अब कोई माफिया जमीन कब्जा या बेटियों के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकता।
Image credits: Wikipedia
Hindi
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: सियासी जमीन बंजर
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव पर CM योगी ने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन को निशाने पर लिया और कहा, "नफरत की फसल काटने वालों की सियासी जमीन बंजर हो गई है।"
Image credits: social media
Hindi
माफिया डरा नहीं सकते
अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड के बाद CM योगी बोले, "अब यूपी में माफिया किसी को डरा नहीं सकते। पहले कानून व्यवस्था खराब थी, आज यूपी में कानून का राज है।"
Image credits: social media
Hindi
मिट्टी में मिला दूंगा
पिछले साल यूपी विधानसभा में अखिलेश यादव पर हमला करते हुए CM योगी ने अतीक अहमद पर कहा था कि ''माफिया को मिट्टी में मिला दूंगा।"
Image credits: @DEMO
Hindi
सरदार पटेल से जिन्ना की तुलना पर भड़के
CM योगी ने समाजवादी पार्टी प्रमुख के जिन्ना की तुलना सरदार पटेल से करने पर कहा, "यह तालिबानी मानसिकता है, जो बंटवारे में विश्वास करती है।"
Image credits: @Viral
Hindi
पाकिस्तान का विलय
CM योगी ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर कहा, "पाकिस्तान का या तो भारत में विलय होगा या फिर वह इतिहास से समाप्त हो जाएगा।"
Image credits: @DEMO
Hindi
ये बोलकर विपक्ष पर किया था तगड़ा हमला
सीएम योगी ने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान बयान दिया था कि पाकिस्तान की तारीफ करने वाले 4 जून तक अपना बैग पैक कर ले...भारत पर बोझ बनना बंद करना चाहिए।