इस चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए फॉलों करे ये 5 स्टेप-रहेंगे सेफ
Hindi

इस चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए फॉलों करे ये 5 स्टेप-रहेंगे सेफ

1. इस वक्त रहे घर के भीतर
Hindi

1. इस वक्त रहे घर के भीतर

गर्मी भरे दिन में दोपहर में खासकर 11 से 3 बजे तक घर के बाहर जाने से बचें। पंखे और एयर कंडीशन के इस्तेमाल के साथ ही घरों में पर्दे लगाकर रखें।
 

Image credits: FREEPIK
2. रेगुलर पीते रहें पानी
Hindi

2. रेगुलर पीते रहें पानी

नियमित तौर पर पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें। शराब पीने से बचें। कैफ़ीन और मीठे पेय पदार्थ भी पीने से बचें क्योंकि इससे भी डिहाइड्रेशन की दिक्कत हो सकती है।

 

Image credits: FREEPIK
3. खान-पान पर रखें ध्यान
Hindi

3. खान-पान पर रखें ध्यान

खीरा, ककड़ी, तरबूज, खरबूज का सेवन अधिक करें। रात में खाना खाने से बचें। ज्यादा एक्सरसाइज न करें। वॉकिंग करें और मानसिक टेंशन से खुद को बचाएं।

 

Image credits: FREEPIK
Hindi

4. गर्मी में कैसा हो पहनावा

गर्मी में हल्के रंग के हल्के और ढीले कपड़े पहनें। जब भी घर से बाहर निकलें तो छाते या सिर ढकने के लिए कपड़े का इस्तेमाल करें। हमेशा काॅटन के कपड़ों का ही प्रयोग करें। 

Image credits: FREEPIK
Hindi

5. भारी-भरकम काम करने से बचें

भीषण गर्मी में ज्यादा शारीरिक मेहनत करने से बचे। खासकर दोपहर में 12 से 3 बजे के बीच में। अगर एक्सरसाइज करने की ज़रूरत है या बाहर काम करना है तो सुबह-शाम में काम निबटा लें। 

Image credits: FREEPIK

इस Heatwave में खुद को इन 4 स्ट्रोक से बचाएं, जो हो सकते हैं जानलेवा

EPFO ऑनलाइन क्लेम करने का ये है आसान प्रॉसेज-फटाफट आ जाएगा आपका पैसा

कहीं आपके लिए आफत न बन जाए AC- इन 5 तरीकों से रखें ख्याल

अनंत-राधिका की क्रूज पार्टी का Video,नजारा देख फटी रह जाएंगी आंखें