देश का अधिकांश हिस्सा गर्मी और लू से झुलस रहा है। गर्मी की वजह से हीटस्ट्रोक, सन स्ट्रोक और हार्ट स्ट्रोक की घटनाएं बढ़ गई हैं। इसलिए जरूरी है कि गर्मी में खुद को सेफ रखा जाए।
गर्मी की वजह से लोगों को डिहाइड्रेशन, खुजली, सिर चकराना, बेहोशी जैसी कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। जानिए, गर्मी से कौन सी परेशानियां हो सकती हैं और इसके लक्षण क्या हैं
गर्मी में बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन तेज हो जाता है। ऐसे में बॉडी को कूल करने के लिए पसीना आने लगता है। जिसकी वजह से बॉडी में पानी की मात्रा कम होने लगती है। जिसे डिहाइड्रेशन होता है।
जब बॉडी ठंडी नहीं हो पाता है तो इससे बेहोशी, रूखी त्वचा, सिर दर्द, थकान, शरीर पर लाल चकत्ते जैसी लक्षण दिखने लगते हैं। कभी-कभी तो स्ट्रोक और ब्लड क्लॉट जैसी दिक्कते दिखने लगती हैं।
सनस्ट्रोक से सिर दर्द, पसीना न आना, धड़कन तेज होना, मिचली और बेहोशी जैसी समस्याएं होती हैं। ये घातक भी हो सकता है और इससे बॉडी के मेन पार्ट को क्षति हो सकती है, जान तक जा सकती है।
हाई टेंप्रेचर के कारण हार्ट को अधिक ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ती है, परंतु आपूर्ति जरूरत के मुताबिक दिल तक नहीं पहुंच पाता, जिससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है।