Hindi

इस Heatwave में खुद को इन 4 स्ट्रोक से बचाएं, जो हो सकते हैं जानलेवा

Hindi

देश का अधिकांश हिस्सा है गर्मी की चपेट में

देश का अधिकांश हिस्सा गर्मी और लू से झुलस रहा है। गर्मी की वजह से हीटस्ट्रोक, सन स्ट्रोक और हार्ट स्ट्रोक की घटनाएं बढ़ गई हैं। इसलिए जरूरी है कि गर्मी में खुद को सेफ रखा जाए।

Image credits: FREEPIK
Hindi

गर्मी की वजह से हो सकती हैं कई प्रकार की दिक्कतें

 

गर्मी की वजह से लोगों को डिहाइड्रेशन, खुजली, सिर चकराना, बेहोशी जैसी कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। जानिए, गर्मी से कौन सी परेशानियां हो सकती हैं और इसके लक्षण क्या हैं

Image credits: FREEPIK
Hindi

1. डिहाइड्रेशन

गर्मी में बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन तेज हो जाता है। ऐसे में बॉडी को कूल करने के लिए पसीना आने लगता है। जिसकी वजह से बॉडी में पानी की मात्रा कम होने लगती है। जिसे डिहाइड्रेशन होता है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

2. हीटस्ट्रोक

जब बॉडी ठंडी नहीं हो पाता है तो इससे बेहोशी, रूखी त्वचा, सिर दर्द, थकान, शरीर पर लाल चकत्ते जैसी लक्षण दिखने लगते हैं। कभी-कभी तो स्ट्रोक और ब्लड क्लॉट जैसी दिक्कते दिखने लगती हैं।

Image credits: FREEPIK
Hindi

3. सनस्ट्रोक

सनस्ट्रोक से सिर दर्द, पसीना न आना, धड़कन तेज होना, मिचली और बेहोशी जैसी समस्याएं होती हैं। ये घातक भी हो सकता है और इससे बॉडी के मेन पार्ट को क्षति हो सकती है, जान तक जा सकती है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

4. हार्ट स्ट्रोक या हार्ट अटैक

हाई टेंप्रेचर के कारण हार्ट को अधिक ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ती है, परंतु आपूर्ति जरूरत के मुताबिक दिल तक नहीं पहुंच पाता, जिससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। 

 

Image credits: FREEPIK

EPFO ऑनलाइन क्लेम करने का ये है आसान प्रॉसेज-फटाफट आ जाएगा आपका पैसा

कहीं आपके लिए आफत न बन जाए AC- इन 5 तरीकों से रखें ख्याल

अनंत-राधिका की क्रूज पार्टी का Video,नजारा देख फटी रह जाएंगी आंखें

AMT vs DCT ऑटोमैटिक गियर में बेहतर कौन, आप जानते हैं क्या?