कैसे और कहां बनवाएं BPL कार्ड? किसे मिलता है लाभ जानें
Hindi

कैसे और कहां बनवाएं BPL कार्ड? किसे मिलता है लाभ जानें

गरीब तबके के लिए सरकारी योजनाएं
Hindi

गरीब तबके के लिए सरकारी योजनाएं

जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत कर रहे हैं सरकार उनकी जरूरत को ध्यान में रखते हुए कई योनजाएं चला रही है। इन्ही में से एक है बीपीएल कार्ड। जिसके तहत प्री राशन दिया जाता है। 
 

Image credits: Pinterest
कौन लोग बनवा सकते हैं BPL Card
Hindi

कौन लोग बनवा सकते हैं BPL Card

BPL कार्ड गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों का बनाया जाते है। इसके लिए आवेदक की उम्र 18 साल होनी चाहिए। वहीं परिवार की आय 20 हजार से कम होनी चाहिए।

Image credits: Pinterest
कैसे बनवाएं BPL Card
Hindi

कैसे बनवाएं BPL Card

बीपीएल कार्ड के लिए  खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट  fcs.up.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकता है। इसके लिए क्षेत्रीय कार्यालय में जाकर भी एप्लाई कर सकते हैं। 
 

Image credits: Pinterest
Hindi

BPL Card के फायदे

बीपीएल कार्ड धारकों को सरकार की ओर से बहुत ज्यादा फायदे दिए जाते हैं। जिसमें आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, छात्रवृत्ति योजना समते कई योजनाओं के लाभ भी दिए जाते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिलता है कम दरों में लोन

इसके साथ ही बीपीएल कार्ड धारकों को बैंक द्वारा बेहद कम दरों में लोन की सुविधा भी दी जाती है। इतना ही नहीं सरकार योजनाओं ें बीपीएल धारकों को कई लाभ मिलते हैं। 
 

Image credits: Pinterest
Hindi

BPL Card के डॉक्यूमेंट

बीपीएल राशन कार्ड परिवार के मुखिया के नाम पर होता है। हालांकि कार्ड बनवाने के लिए पूरे घर का  आधार कार्ड,बिजल बिल, ड्राइविंग लाइसेंस और निवास प्रमाण देना होता है।
 

Image credits: Pinterest
Hindi

जॉब कार्ड करना होगा जमा

जो लोग अपना कार्ड बनवाना चाहते हैं उन्हें श्रमिक या फिर जॉब कार्ड के साथ नगर पंचायत से अनुमोदन जरूरत होती है। इसके अलावा पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर भी जरूरी है। 

Image credits: Pinterest

DU में PG कोर्सेस के लिए सीट अलाटमेंट 22 जून से- जाने पूरा प्रॉसेस

Budget 2024: नौकरीपेशा के लिए खुलेगा पिटारा! टैक्स में मिल सकती है छूट

घर बैठेंगे मिलेंगे 5,550 रुपए ! पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम कर देगी मालामाल

बार-बार कट रही बिजली तो मिलेगा मुआवजा,बस जान लें ये नियम