Utility News

सपने होंगे साकार ! PM आवास योजना के लिए इजी स्टेप्स में करें अप्लाई

Image credits: Pinterest

सत्ता संभालते मोदी सरकार का बड़ा फैसला

सरकार आते ही प्रधानमंत्री मोदी एक्शन मोड में हैं। कैबिनेट मीटिंग में आवास योजना पर बड़ा फैसला करते हुए 3 करोड़ घर बनाए जाने पर सहमति बनीं है। जहां पात्र लोगों को मकान दिया जाएगा। 
 

Image credits: Pinterest

घर संग मिलती बुनियादी सुविधाएं

इस बहुयामीय योजना के तहत ना केवल पात्र लोगों को पक्का मकान दिया जाता है। बल्कि घर में शौचालय,बिजली कनेक्श, एलपीजी कसेशन, वॉटर कनेक्शन जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराईं जाती हैं। 

Image credits: Pinterest

किन्हें मिलता है योजना का लाभ ?

पहले प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ गरीबों को मिलता था पर इनमे शहरी और मिडिल क्लास को भी शामिल किया गया है। जहां कैटेगिरी के आधार पर होम लोन दिया जाता है। 
 

Image credits: Pinterest

कितनी होती है होम लोन की रकम?

योजना के तहत शुरुआत में होमलोन की रकम 3-6 लाख के मध्य में होती है और इसपर सब्सिडी मिलती है। जिसे अब बढ़ाकर 18 लाख रुपए कर दिया गया है। 
 

Image credits: Pinterest

करें PM आवास योजना के लिए अप्लाई

अगर आप ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं तो MIG-LIG का पता करें,फिर  ttp://pmaymis.gov.in  पर जाकर मेन्यू में सिटीजन एसेसमेंट पर क्लिक आवेदन कैटेगिरी चुनें।

Image credits: Pinterest

फिल करें मांगी गई जानकारी

अब इस पेज पर आपको सारी जानकारी भरनी होगी,वहीं आधार कार्ड से जुड़ी इंफॉर्मेशन भरें। फिर,सेल्फ,इनक और बैंक अकाउंट, एड्रेस के साथ PMAY का फॉर्म मिल कर सबमिट कर दें।

Image credits: Pinterest

इन डॉक्यूमेंट की पड़ेगी जरुरत

PM आवास योजना के लिए,आधार कार्ड,पैन कार्ड,वोटर आईडी, एड्रेस प्रमाण पत्र,आय प्रमाण,बैंक स्टेटमेंट की कॉपी होनी चाहिए। इन डॉक्यूमेंट की जरुरत ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों तरह से पड़ती है। 

Image credits: Pinterest

किसे मिलेगा योजना का लाभ ?

इस योजना का लाभ उन्हें मिलता है जिनकी सालाना कमाई 3 लाख से ज्यादा ना होा। वहीं लोअर इनकम गुप्र में 3-6 तो मीडिल क्लास में 6-18 लाख के बीच कमाई हो। 

Image credits: Pinterest

घर बैठे फ्री में बनवाएं आयुष्मान कार्ड, फॉलो करें ये 10 स्टेप

अवारा कुत्ते के काटने पर कौन जिम्मेदार कहां करते हैं शिकायत? जानें

कितनी है मोदी 3.0 के मंत्रियों की सैलरी, जानें बाकी सुविधाएं

गलत फूड डिलीवरी होने पर कहां करें शियाकत, जानें ये जरूरी बात