Utility News
सरकार आते ही प्रधानमंत्री मोदी एक्शन मोड में हैं। कैबिनेट मीटिंग में आवास योजना पर बड़ा फैसला करते हुए 3 करोड़ घर बनाए जाने पर सहमति बनीं है। जहां पात्र लोगों को मकान दिया जाएगा।
इस बहुयामीय योजना के तहत ना केवल पात्र लोगों को पक्का मकान दिया जाता है। बल्कि घर में शौचालय,बिजली कनेक्श, एलपीजी कसेशन, वॉटर कनेक्शन जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराईं जाती हैं।
पहले प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ गरीबों को मिलता था पर इनमे शहरी और मिडिल क्लास को भी शामिल किया गया है। जहां कैटेगिरी के आधार पर होम लोन दिया जाता है।
योजना के तहत शुरुआत में होमलोन की रकम 3-6 लाख के मध्य में होती है और इसपर सब्सिडी मिलती है। जिसे अब बढ़ाकर 18 लाख रुपए कर दिया गया है।
अगर आप ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं तो MIG-LIG का पता करें,फिर ttp://pmaymis.gov.in पर जाकर मेन्यू में सिटीजन एसेसमेंट पर क्लिक आवेदन कैटेगिरी चुनें।
अब इस पेज पर आपको सारी जानकारी भरनी होगी,वहीं आधार कार्ड से जुड़ी इंफॉर्मेशन भरें। फिर,सेल्फ,इनक और बैंक अकाउंट, एड्रेस के साथ PMAY का फॉर्म मिल कर सबमिट कर दें।
PM आवास योजना के लिए,आधार कार्ड,पैन कार्ड,वोटर आईडी, एड्रेस प्रमाण पत्र,आय प्रमाण,बैंक स्टेटमेंट की कॉपी होनी चाहिए। इन डॉक्यूमेंट की जरुरत ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों तरह से पड़ती है।
इस योजना का लाभ उन्हें मिलता है जिनकी सालाना कमाई 3 लाख से ज्यादा ना होा। वहीं लोअर इनकम गुप्र में 3-6 तो मीडिल क्लास में 6-18 लाख के बीच कमाई हो।