घर बैठे फ्री में बनवाएं आयुष्मान कार्ड, फॉलो करें ये 10 स्टेप
Hindi

घर बैठे फ्री में बनवाएं आयुष्मान कार्ड, फॉलो करें ये 10 स्टेप

आयुष्मान योजना का उठाएं लाभ
Hindi

आयुष्मान योजना का उठाएं लाभ

गरीबों के लिए सरकार द्वारा आयुष्मान योजना चलाई जा रही है। जिसके तहत 5 लाख तक का मुफ्त इलाज किया जा सकता है। ऐसे में अगर आपका कार्ड नहीं बना है तो आप ऑनलाइन इसे बनवा सकते हैं। 

Image credits: Pinterest
घर बैठे करें आयुष्मान कार्ड के लिए एप्लाई
Hindi

घर बैठे करें आयुष्मान कार्ड के लिए एप्लाई

आयुष्मान कार्ड दिखाकर देश के किसी भी सरकारी अस्पताल में 5 लाख तक फ्री इलाज करवाया जा सकता हैं। ऐसे  में आज फ्री में Ayushman Card कैसे घर बैठे बनवा सकते हैं आज हम आपके ये बताएंगे।

Image credits: Pinterest
ऑनलाइनकरें आयुष्मान कार्ड के लिए एप्लाई
Hindi

ऑनलाइनकरें आयुष्मान कार्ड के लिए एप्लाई

आयुष्मान योजना का लाभ उनको मिलता है,जिनकी आय 1 लाख से कम होती है। इसके अलावा योजना की पात्रता के लिए शर्तें होती हैं जिन्हें पूर्ण करने के बाद ही आयुष्मान योजना का लाभ मिल पाएगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कैसे जानें योजना के लिए आयोग्य हैं या योग्य

सबसे पहले आप योजना की पात्रता पता करने के लिए 14555 पर कॉल करे और जानें की सरकार की जारी किए दायरे के अंदर आप आते हैं या नहीं।

Image credits: Pinterest
Hindi

आयुष्मान योजना का आवेदन प्रोसेस

सबसे पहले beneficiary.nha.gov.in पर लॉगिन करना होगा। अब मोबाइल नंबर संग वेरिफाई करें। फिर OTP  और कोड डालकर आप लॉगिन कर सकते हैं। जिसके बाद नया पेज खुलकर आएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

बेनिफिशयरी पोर्टल पर भरें जानकारी

नए पेज पर बेनिफिशयरी पोर्टल खुलेगा। जहां PMJAY योजना, जिल सर्च बाय आधार करते हुए आधार कार्ड नंबर डालना होगा। स्क्रीन पर आयुष्मान कार्ड दिखेगा,जहां परिवार का नाम चेक कर सकते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

किसके नाम पर बनवाना चाहते हैं कार्ड

परिवार का नाम सामने आने पर उस मेंबर के नेम के आगे लिए एक्शन बटन को क्लिक करें। जिसके नाम पर आप आयुष्मान कार्ड चाहते हैं। फिर आधार नंबर वेरिफाई कर E-KYC करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

Matching Score पर करें क्लिक

E-KYC बाद घर मैचिंग स्कोर आएगा। यदि ये 80 फीसदी तैयार है तो कार्ड ऑटो अप्रूव है। अब कैप्चर फोटो के ऑप्शन पर जाकर फोटो डालें। सामने नया फॉर्म खुलेगा जहा मांगी जानकारी भर सबमिट करें।

Image credits: FREEPIK
Hindi

डाउनलोड करें आयुष्मान कार्ड

सबमिट का ऑप्शन दबाते हुए आयुष्मान कार्ड का प्रोसेस पूरा हो जाएगा और आप आयुष्मान कार्ड पोर्ट्ल पर जाकर लॉनिग करके Ayushman Card Download कर सकते हैं। 

Image credits: FREEPIK

कितनी है मोदी 3.0 के मंत्रियों की सैलरी, जानें बाकी सुविधाएं

गलत फूड डिलीवरी होने पर कहां करें शियाकत, जानें ये जरूरी बात

दुनिया में किस PM को मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी, हाइएस्ट वेतन वाले कौन

भारत के PM को कितना मिलता है वेतन, जानें बाकी सुविधाएं