Utility News
गरीबों के लिए सरकार द्वारा आयुष्मान योजना चलाई जा रही है। जिसके तहत 5 लाख तक का मुफ्त इलाज किया जा सकता है। ऐसे में अगर आपका कार्ड नहीं बना है तो आप ऑनलाइन इसे बनवा सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड दिखाकर देश के किसी भी सरकारी अस्पताल में 5 लाख तक फ्री इलाज करवाया जा सकता हैं। ऐसे में आज फ्री में Ayushman Card कैसे घर बैठे बनवा सकते हैं आज हम आपके ये बताएंगे।
आयुष्मान योजना का लाभ उनको मिलता है,जिनकी आय 1 लाख से कम होती है। इसके अलावा योजना की पात्रता के लिए शर्तें होती हैं जिन्हें पूर्ण करने के बाद ही आयुष्मान योजना का लाभ मिल पाएगा।
सबसे पहले आप योजना की पात्रता पता करने के लिए 14555 पर कॉल करे और जानें की सरकार की जारी किए दायरे के अंदर आप आते हैं या नहीं।
सबसे पहले beneficiary.nha.gov.in पर लॉगिन करना होगा। अब मोबाइल नंबर संग वेरिफाई करें। फिर OTP और कोड डालकर आप लॉगिन कर सकते हैं। जिसके बाद नया पेज खुलकर आएगा।
नए पेज पर बेनिफिशयरी पोर्टल खुलेगा। जहां PMJAY योजना, जिल सर्च बाय आधार करते हुए आधार कार्ड नंबर डालना होगा। स्क्रीन पर आयुष्मान कार्ड दिखेगा,जहां परिवार का नाम चेक कर सकते हैं।
परिवार का नाम सामने आने पर उस मेंबर के नेम के आगे लिए एक्शन बटन को क्लिक करें। जिसके नाम पर आप आयुष्मान कार्ड चाहते हैं। फिर आधार नंबर वेरिफाई कर E-KYC करें।
E-KYC बाद घर मैचिंग स्कोर आएगा। यदि ये 80 फीसदी तैयार है तो कार्ड ऑटो अप्रूव है। अब कैप्चर फोटो के ऑप्शन पर जाकर फोटो डालें। सामने नया फॉर्म खुलेगा जहा मांगी जानकारी भर सबमिट करें।
सबमिट का ऑप्शन दबाते हुए आयुष्मान कार्ड का प्रोसेस पूरा हो जाएगा और आप आयुष्मान कार्ड पोर्ट्ल पर जाकर लॉनिग करके Ayushman Card Download कर सकते हैं।