Utility News

अब स्पैमर्स की खैर नहीं!जानें कब से लागू होगा न्यू टेलीकम्युनिकेशन Act

Image credits: FREEPIK

सेंट्रल गर्वनमेंट ने जारी किया नोटिफिकेशन

देश में 26 जून 2024 से एक और नया कानून टेली कम्युनिकेशन एक्ट प्रभावी हो जाएगा। सेंट्रल गर्वनमेंट ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 26 जून से इसका प्रभाव और बदलाव दिखने लगेगा।

Image credits: FREEPIK

इन तीन एक्टों का लेगा स्थान

ये भारतीय टेलीग्राफ एक्ट 1885, वायरलेस टेलीग्राफी एक्ट1933 व टेलीग्राफ वायर (अवैध कब्जा) एक्ट 1950 बेस्ड दूरसंचार क्षेत्र के लिए मौजूदा और पुराने रेगुलरटी फ्रेमवर्क का स्थान लेगा।

Image credits: FREEPIK

इस एक्ट से गर्वनमेंट को मिल जाएंगे ये अधिकार

ये अधिनियम सरकार को नेशनल सिक्योरिटी, कूटनीति या युद्ध के समय में दूरसंचार सेवाओं या नेटवर्क पर नियंत्रण रखने का अधिकार देता है।

Image credits: FREEPIK

ग्रामीण क्षेत्रों में दूरसंचार सर्विसेज को मिलेगा बढ़ावा

यह यूनिवर्सल सर्विस ओब्लाईजेशन फंड को डिजिटल भारत फंड के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में दूरसंचार सर्विसेज को बढ़ावा देगा।इसके अलावा रिसर्च, डेवलपमेंट व पायलट प्रोजेक्ट का समर्थन करेगा।

Image credits: FREEPIK

यूजर्स सिक्योरिटी को मिलेगी प्राथमिकता

नए रूल्स स्पैम और दुर्भावनापूर्ण कम्युनिकेशन के खिलाफ सिक्योरिटी उपायों को अनिवार्य करके यूजर्स सिक्योरिटी को प्राथमिकता देते हैं।

Image credits: FREEPIK

टेलीकम्युनिकेशन के इंफ्रास्ट्रक्चर को बनाएग मजबूत

ये एक्ट दूरसंचार के बुनियादी ढांचे को तैनात करने के प्रॉसेस को सरल बनाते हुए अधिकारों के लिए गैर-भेदभावपूर्ण पहुंच का मार्ग प्रशस्त करता है।

Image credits: FREEPIK

सेंट्रल गर्वनमेंट को मिलेगा ये एक्स्ट्रा अधिकार

इसके साथ ही सेंट्रल गर्वनमेंट को केबल और डक्ट के लिए सामान्य बुनियादी ढांचा कॉरिडोर स्थापित करने का अधिकार मिलता है, जिससे अधिक कुशल नेटवर्क विकास हो सकता है।

Image credits: FREEPIK

टेलीकॉम सेक्टर का हाेगा मॉर्डनाईजेशन

इसका उद्देश्य भारत के टेलीकॉम सेक्टर का मॉर्डनाईजेशन करना, इनोवेशन को बढ़ावा देना, यूजर्स सिक्योरिटी और डिजिटल युग के लिए अधिक मजबूत इंफ्रार्स्टक्चर बनाना है।
 

Image credits: FREEPIK

GST काउंसिल की मीटिंग में जानें क्या हुआ सस्ता-क्या महंगा?

सरकार ने कई राज्यों में बढ़ाए CNG के रेट, आपका स्टेट तो नहीं है शामिल?

टूथब्रश को इंफेक्शन से बचाकर रखने के लिए फॉलों करें ये 7 टिप्स

टूथब्रश इंफेक्शन से हो सकता है हार्ट अटैक समेत ये 5 गंभीर रोग