Utility News

Monsoon Driving Tips: बरसात में कैसे करें सेफ ड्राइविंग? जानें डिटेल

Image credits: X

चेक करें वाइपर

बारिश में सेफ ड्राइविंग के लिए अपनी कार के वाइपर चेक करें। यदि यह डैमेज हैं तो नजदीकी सर्विस प्वाइंट पर बदलवाएं।

Image credits: X

लाइटों की कर लें जांच

कार की हेडलाइट, टेललाइट, ब्रेक लाइट और टर्न इंडिकेटर की भी जांच करके देख लें कि यह बेहतर तरीके से काम कर रहे हैं या नहीं।

Image credits: X

टायर घिसे न हों

टायर को चेक करना बहुत जरूरी होता है। यदि वह घिस गए हों तो उन्हें बदलवाएं। बेहतर विजिबिलिटी के लिए डिफॉगर और एयर कंडीशनिंग का यूज करें।

Image credits: Rakuk Uk

एकाएक न लगाएं ब्रेक

बरसात में कार के ब्रेक प्रभावित हो सकते हैं। उनका सही होना जरूरी है। एकाएक ब्रेक न लगाएं। बैटरी भी अच्छी स्थिति में होनी चाहिए। 

Image credits: Freepik

ओवर​स्पीडिंग से बचें

मानसून के मौसम में ओवरस्पीडिंग से पूरी तरह बचना चाहिए। व्हीकल पर कंट्रोल बनाए रखने के लिए कम स्पीड पर ड्राइविंग करें।

Image credits: Freepik

गड्ढों से बचें

बरसात के मौसत में जलभराव वाली सड़कों और गड्ढों से बचाव जरूरी है। वरना, पानी आपके व्हीकल के इंजन को नुकसान पहुंचा सकता हैं

Image credits: car and driver

भारी बरसात में गाड़ी चलाने से बचें

मानसून के मौसम में जब भारी बारिश हो रही हो तो उस दरम्यान गाड़ी चलाने से बचना चाहिए। इससे आप सुरक्षित रहेंगे।

Image credits: maruti
Find Next One