देश में खुलेंगे 113 नए मेडिकल कालेज, इस स्टेट को मिले सबसे ज्यादा
Hindi

देश में खुलेंगे 113 नए मेडिकल कालेज, इस स्टेट को मिले सबसे ज्यादा

देश में बढ़ जाएंगी MBBS की सीटें
Hindi

देश में बढ़ जाएंगी MBBS की सीटें

नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने 2024-25 के लिए 113 नए ग्रेजुएट मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी दी है, जिससे देश भर में MBBS की सीटें बढ़ जाएंगी।
 

Image credits: iSTOCK
देश में 113 नए मेडिकल कॉलेजों के स्थापना की मिली मंजूरी
Hindi

देश में 113 नए मेडिकल कॉलेजों के स्थापना की मिली मंजूरी

NMC ने एकेडमिक सेशन 2024-25 के लिए 113 नए ग्रेजुएट मेडिकल कॉलेजों की स्थापना को मंजूरी देकर देश भर में MBBS सीटों के नंबर को बढ़ाने का महत्वपूर्ण फैसला किया है।

 

Image credits: iSTOCK
नए UG मेडिकल कॉलेजों के लिए मांगे गए थे एप्लीकेशन
Hindi

नए UG मेडिकल कॉलेजों के लिए मांगे गए थे एप्लीकेशन

यह मेडिकल असेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड (MRB) द्वारा 3 अप्रैल को की गई पूर्व घोषणा के बाद किया गया है, जिसमें इन नए UG मेडिकल कॉलेजों के लिए एप्लीकेशन मांगे गए थे।
 

Image credits: iSTOCK
Hindi

NMC ने ईमेल के जरिए दी सभी को सूचना

NMC ने 6 जुलाई को एक पब्लिक नोटिस जारी किया, जिसमें बताया गया कि उसने अपने फैसले सीधे संबंधित मेडिकल इंस्टीट्यूशंस और कॉलेजों को ईमेल के माध्यम से बता दिए हैं।

 

Image credits: iSTOCK
Hindi

फिक्स टाइम लिमिट के भीतर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश

कम्युनिकेशंस इंस्टीट्यूशंस के एप्लीकेशन में दिए गए कांटैक्ट डिटेल ईमेल भेजा गया है। उन्हें ये ईमेल मिलने के बाद एक फिक्स टाइम लिमिट के भीतर आवश्यक कार्रवाई करने काे कहा गया है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

NMC ने पब्लिक नोटिस में बताया डिटेल

NMC की पब्लिक नोटिस में बताया गया है कि इस कदम का उद्देश्य संबंधित इंस्टीट्यूशन के बेनीफिट के लिए प्रॉसेस में क्लियरटी और तत्परता सुनिश्चित करना है।
 

Image credits: iSTOCK
Hindi

सबसे ज्यादा इस स्टेट को मिले नए मेडिकल काॅलेज

UP में 22, महाराष्ट्र में  14, राजस्थान में 12, पश्चिम बंगाल में 11, आंध्र प्रदेश में 8, मध्य प्रदेश व कर्नाटक में 7-7,  तमिलनाडु और उत्तराखंड में 5-5 मेडिकल कालेज खोले गए हैं।

 

Image credits: iSTOCK
Hindi

अन्य स्टेट के नए ग्रेजुएट मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट

तेलंगाना में 4, गुजरात में 3, उड़ीसा, बिहार,  छत्तीसगढ़, केरल, असम में 2-2,  दिल्ली, सिक्किम, हरियाणा, पंजाब,  त्रिपुरा में 1-1 मेडिकल कालेज बनाए गए हैं। 

Image credits: iSTOCK
Hindi

MARB से लेनी पड़ेगी रिटेन परमीशन

NMC रूल्स के अनुसार किसी एप्लीकेशन के जवाब में MARB से रिटेन परमीशन के बिना कोई भी नया मेडिकल कॉलेज या इंस्टीट्यूट खोले या नए मेडिकल कोर्सेस शुरू नहीं किए जा सकते हैं।

Image credits: iSTOCK
Hindi

NMC ने अपडेट कर दिए मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए रूल्स

NMC ने मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए रूल्स अपडेट किए हैं। अब कॉलेज केवल 50 सीटों के साथ शुरू कर सकते हैं, बशर्ते उनके पास एक हॉस्पिटल और सभी क्लीनिकल डिपार्टमेंट की फैकेल्टी हो। 

Image credits: iSTOCK

बॉडी पर भगवान नाम Tattoo बनवाया है तो सुनें प्रेमानंद महाराज की ये बात

काम के जवाब: किन चीजों का न करें अहंकार, प्रेमानंद महाराज ने बताया

पूजा-पाठ के साथ मांस-मदिरा, ऐसे लोगों पर क्या बोलें प्रेमानंद महाराज?

CUET-UG का रिटेस्ट 15-19 जुलाई से, केवल इन छात्रों को मिलेगा मौका