Utility News
नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने 2024-25 के लिए 113 नए ग्रेजुएट मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी दी है, जिससे देश भर में MBBS की सीटें बढ़ जाएंगी।
NMC ने एकेडमिक सेशन 2024-25 के लिए 113 नए ग्रेजुएट मेडिकल कॉलेजों की स्थापना को मंजूरी देकर देश भर में MBBS सीटों के नंबर को बढ़ाने का महत्वपूर्ण फैसला किया है।
यह मेडिकल असेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड (MRB) द्वारा 3 अप्रैल को की गई पूर्व घोषणा के बाद किया गया है, जिसमें इन नए UG मेडिकल कॉलेजों के लिए एप्लीकेशन मांगे गए थे।
NMC ने 6 जुलाई को एक पब्लिक नोटिस जारी किया, जिसमें बताया गया कि उसने अपने फैसले सीधे संबंधित मेडिकल इंस्टीट्यूशंस और कॉलेजों को ईमेल के माध्यम से बता दिए हैं।
कम्युनिकेशंस इंस्टीट्यूशंस के एप्लीकेशन में दिए गए कांटैक्ट डिटेल ईमेल भेजा गया है। उन्हें ये ईमेल मिलने के बाद एक फिक्स टाइम लिमिट के भीतर आवश्यक कार्रवाई करने काे कहा गया है।
NMC की पब्लिक नोटिस में बताया गया है कि इस कदम का उद्देश्य संबंधित इंस्टीट्यूशन के बेनीफिट के लिए प्रॉसेस में क्लियरटी और तत्परता सुनिश्चित करना है।
UP में 22, महाराष्ट्र में 14, राजस्थान में 12, पश्चिम बंगाल में 11, आंध्र प्रदेश में 8, मध्य प्रदेश व कर्नाटक में 7-7, तमिलनाडु और उत्तराखंड में 5-5 मेडिकल कालेज खोले गए हैं।
तेलंगाना में 4, गुजरात में 3, उड़ीसा, बिहार, छत्तीसगढ़, केरल, असम में 2-2, दिल्ली, सिक्किम, हरियाणा, पंजाब, त्रिपुरा में 1-1 मेडिकल कालेज बनाए गए हैं।
NMC रूल्स के अनुसार किसी एप्लीकेशन के जवाब में MARB से रिटेन परमीशन के बिना कोई भी नया मेडिकल कॉलेज या इंस्टीट्यूट खोले या नए मेडिकल कोर्सेस शुरू नहीं किए जा सकते हैं।
NMC ने मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए रूल्स अपडेट किए हैं। अब कॉलेज केवल 50 सीटों के साथ शुरू कर सकते हैं, बशर्ते उनके पास एक हॉस्पिटल और सभी क्लीनिकल डिपार्टमेंट की फैकेल्टी हो।