काम के जवाब: किन चीजों का न करें अहंकार, प्रेमानंद महाराज ने बताया
Image credits: Instagram
असलियत जानोगे तो खत्म हो जाएगा अहंकार
वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि व्यक्ति अगर असलियत जान ले तो उसका अहंकार खत्म हो जाएगा।
Image credits: Instagram
किस चीज का करें अहंकार?
वह कहते हैं कि प्रभु ने यह देह रची। वाणी न दी होती तो हम बोल नहीं पाते। आंखें न दी होती तो देख नहीं पाते। हमारे में क्या सामर्थ्य है तो अहंकार करे तो किसका करें।
Image credits: Instagram
जिसने आपको अच्छी चीजें दी, उन्हें प्रणाम करो
अगर आप सुदंर नेत्र, देह, बल और बुद्धि वाले हैं तो आपको यह चीजें प्रभु ने दी हैं। जिसने दिया है, उसकी बड़ाई करो। उसको प्रणाम करो तो अहंकार रहेगा ही नहीं।
Image credits: Instagram
झूठ में होता है अहंकार
प्रेमानंद जी कहते हैं कि अहंकार झूठ में होता है, जब हम उसे स्वीकार लेते हैं। जैसे ये शरीर आत्मा का एक वस्त्र है। अब इस वस्त्र को 'मैं' वस्त्र न मानकर सीधे 'मैं' मान रहा हॅूं।
Image credits: Instagram
सारे अभिमान झूठें
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि सारे अभिमान झूठे हैं। जैसे-जो चीज मेरी नहीं है और मैंने मान लिया कि वह मेरे हैं। सत्य जान जाओगे तो अभिमान नहीं रहेगा।
Image credits: Instagram
इसे कहते हैं धनाभिमान
वह कहते हैं कि हमें भगवान ने धन दिया और हमने मान लिया कि धन मेरा है तो इसे धनाभिमान कहते हैं। भगवान ने हमें ज्ञान दिया और मैं मान लूं कि ज्ञानी हूॅं तो यह विद्याभिमान है।
Image credits: facebook
डिस्क्लेमर
यहां दी गई जानकारी सामाजिक और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। hindi.mynation.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।