वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज के सत्संग का एक वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें वह एक श्रद्धालु के हाथों पर बने भगवान नाम के टैटू पर बोल रहे हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
प्रेमानंद महाराज ने कही ये बात
प्रेमानंद महाराज ने श्रद्धालु से कहा कि आपके हाथ में जो टैटू बना है। उसे पूरा काला करवा दीजिए, क्योंकि इसमें राधा—कृष्ण नाम लिखा है।
Image credits: Instagram
Hindi
टैटू को लेकर ये बोलें प्रेमानंद महाराज
वह कहते हैं कि हाथ में भगवान नाम के बने टैटू से नहाते वक्त गिरने वाला पानी शरीर पर गिरेगा। पैरों में जाएगा। यह ठीक नहीं है।
Image credits: Instagram
Hindi
उन्हीं के बल पर गरज रहें
वह कहते हैं कि यह वही नाम है, जिसके बल पर हम गरज रहे हैं। यह वही नाम है, जिसका हम चरणामृत पीते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
टैटू को फूल रूप करा दीजिए
प्रेमानंद कहते हैं कि टैटू बनाने वालों से इसे फूल रूप या किसी अन्य आकृति में बदलवा दीजिए। ताकि भगवान नाम हाथों पर से अंर्तध्यान हो जाए।
Image credits: facebook
Hindi
डिस्क्लेमर
यहां दी गई जानकारी सामाजिक और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। hindi.mynation.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।