Utility News

अगर आपने शुरू किया है स्टार्टअप तो IGNOU दे रहा आपको ये सुनहरा मौका

Image credits: Twitter

छात्रों और पूर्व छात्रों के लिए किया जा रहा प्रतियोगिता का आयोजन

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU), नई दिल्ली संस्थान के छात्रों और पूर्व छात्रों के लिए स्टार्टअप कंपटीशन-2024 का आयोजन कर रहा है।

Image credits: Twitter

इस प्रतियोगिता में ले सकते हैं ये लोग भाग

जिन कैंडिडेटों ने अपना स्टार्टअप/बिजिनेस वेंचर स्थापित किया है या अपने स्टार्टअप/बिजिनेस वेंचर को स्थापित करने के लास्ट स्टेज में हैं, वे कंपटीशन-2024 में भाग लेने के पात्र हैं।

 

Image credits: Twitter

पात्र कैंडिडेटों को यहां कराना होगा रजिस्ट्रेशन

इच्छुक और पात्र कैंडिडेट डिटेल इन्फारमेशन के लिए यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं। वहां पर प्रतियोगिता से  रिलेटेड सारी जानकारी मिल जाएगी। 

Image credits: Twitter

कंपटीशन के पीछे यूनिवर्सिटी ने बताया ये मकसद

यूनिवर्सिटी की इनोवेशन काउंसिल (IIC) इनोवेटर छात्रों और अपने पूर्व छात्रों को आत्म निर्भर भारत को बढ़ावा देने के लिए प्रमोट करने, सपोर्ट देने और उनका पोषण करने  में एक्टिव है।

 

Image credits: Twitter

शॉर्टलिस्टेड प्रतिभागियों को होगा ये बेनीफिट

सभी शॉर्टलिस्टेड प्रतिभागियों को उनके स्टार्टअप/बिजिनेस वेंचर को बढ़ाने के लिए रिक्वायर्ड सपोर्ट, ट्रेनिंग और गाईडेंस मिलेगा। साथ ही अन्य इनोवेटर्स व इंटरपेन्योर से मिल भी सकेंगे।

Image credits: Twitter

तीन बिजिनेस वेंचर को मिलेगा अवार्ड

हाईएस्ट तीन स्टार्टअप/बिजनेस वेंचर/होने वाले स्टार्टअप/बिजनेस वेंचर को बेस्ट स्टार्टअप अवार्ड-2024 दिया जाएगा। इसके लिए बाकायदा सभी स्टार्टअप और बिजिनेस वेंचर का परीक्षण होगा।

 

 

Image credits: Twitter

अवार्ड के साथ दिया जाएगा नगद पुरस्कार

फर्स्ट,  सेकेंड और थर्ड पुरस्कार के विजेता को क्रमशः 10,000 रुपये, 7,000 रुपये और 5,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। जो उन्हें अपने काम के लिए प्रोत्साहित करेगा। 

 

Image credits: Twitter

पात्र स्टूडेंट यहां से से फार्म डाउनलोड करके करें सबमिट

 जिन छात्रों और पूर्व छात्रों ने अपना स्टार्टअप/बिजनेस वेंचर स्थापित किया है या जो स्थापित करने के लास्ट स्टेट में हैं, वे Google फ़ॉर्म के माध्यम से डिटेल इंट्रीज जमा कर सकते हैं।

Image credits: Twitter

यहां से भी फॉर्म किया जा सकता है एक्सेस

फ़ॉर्म को इस लिंक https://forms.gle/ZUoWs6AhRyVEfmr29  पर एक्सेस किया जा सकता है। अप्लाई करने की लास्ट डेट 31 जुलाई 2024 है।

 

 

Image credits: Twitter
Find Next One