इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU), नई दिल्ली संस्थान के छात्रों और पूर्व छात्रों के लिए स्टार्टअप कंपटीशन-2024 का आयोजन कर रहा है।
जिन कैंडिडेटों ने अपना स्टार्टअप/बिजिनेस वेंचर स्थापित किया है या अपने स्टार्टअप/बिजिनेस वेंचर को स्थापित करने के लास्ट स्टेज में हैं, वे कंपटीशन-2024 में भाग लेने के पात्र हैं।
इच्छुक और पात्र कैंडिडेट डिटेल इन्फारमेशन के लिए यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं। वहां पर प्रतियोगिता से रिलेटेड सारी जानकारी मिल जाएगी।
यूनिवर्सिटी की इनोवेशन काउंसिल (IIC) इनोवेटर छात्रों और अपने पूर्व छात्रों को आत्म निर्भर भारत को बढ़ावा देने के लिए प्रमोट करने, सपोर्ट देने और उनका पोषण करने में एक्टिव है।
सभी शॉर्टलिस्टेड प्रतिभागियों को उनके स्टार्टअप/बिजिनेस वेंचर को बढ़ाने के लिए रिक्वायर्ड सपोर्ट, ट्रेनिंग और गाईडेंस मिलेगा। साथ ही अन्य इनोवेटर्स व इंटरपेन्योर से मिल भी सकेंगे।
हाईएस्ट तीन स्टार्टअप/बिजनेस वेंचर/होने वाले स्टार्टअप/बिजनेस वेंचर को बेस्ट स्टार्टअप अवार्ड-2024 दिया जाएगा। इसके लिए बाकायदा सभी स्टार्टअप और बिजिनेस वेंचर का परीक्षण होगा।
फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड पुरस्कार के विजेता को क्रमशः 10,000 रुपये, 7,000 रुपये और 5,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। जो उन्हें अपने काम के लिए प्रोत्साहित करेगा।
जिन छात्रों और पूर्व छात्रों ने अपना स्टार्टअप/बिजनेस वेंचर स्थापित किया है या जो स्थापित करने के लास्ट स्टेट में हैं, वे Google फ़ॉर्म के माध्यम से डिटेल इंट्रीज जमा कर सकते हैं।
फ़ॉर्म को इस लिंक https://forms.gle/ZUoWs6AhRyVEfmr29 पर एक्सेस किया जा सकता है। अप्लाई करने की लास्ट डेट 31 जुलाई 2024 है।