लोकसभा चुनाव 2024 के 7वें यानि आखिरी चरण के लिए आज 01 जून 2024 काे वाेटिंग हो रही है। अब सभी को 04 जून 2024 को आने वाले इलेक्शन के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है।
इस बीच सबसे अहम मुद्दा इस चुनाव में महिलाओं की सहभागिता को लेकर है। रिकार्ड पर गौर करें तो पूरे देश में इस बार 8,337 कैंडिडेटों में मात्र 797 महिलाएं हैं, जो महज 9.56% है।