यूपी के नेशनल हाईवे पर बढ़ा टोल टैक्स आज रात से होगा लागू
UP के हाईवे पर फर्राटा भरने वाले वाहन चालकों को झटका लगने वाला है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने हाईवे के टोल रेट को इन्क्रीज्ड कर दिया है।
Image credits: FREEPIK
Hindi
05 से 25 रूपए तक बढ़ाया गया टोल टैक्स
नया रेट 02 जून 2024 की रात 12 बजे लागू हो जाएगा। NHAI ने कार, बस और ट्रकों के लिए 05 से 25 रुपए तक टोल टैक्स बढ़ा दिया है। सभी टोल प्लाजा पर नई रेट लिस्ट भी चस्पा कर दी गई हैं।
Image credits: FREEPIK
Hindi
लोकसभा चुनाव की वजह से स्थगित किया गया था नया रेट
एनएचएआई ने 01 अप्रैल 2024 से नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा पर टोल टैक्स का रेट बढ़ाया था। इसके लिए गजट भी जारी हो गया था। लोकसभा चुनावों की वजह से इस आदेश को स्थगित किया गया था।
Image credits: FREEPIK
Hindi
वोटिंग खत्म होने के तुरंत बाद किया गया लागू करने का फैसला
वोटिंग खत्म होने के बाद से एनएचएआई ने पहले से बढ़ रेट को अब लागू करने का फैसला किया है। जिसके लिए 02 जून की डेट तय की गई है।
Image credits: FREEPIK
Hindi
मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे पर देखें कितना हो गया टोल
मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स बढ़ाए जाने के बाद सबसे कम टोल 45 रुपये और सबसे अधिक टोल 295 रुपये वसूला जाएगा।
Image credits: FREEPIK
Hindi
ये है दिल्ली-सहारनपुर हाईवे का टोल टैक्स रेट
दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर जिवाना टोल पर सबसे कम 90 रुपये और सबसे अधिक 890 रुपये टोल वसूला जाएगा।
Image credits: FREEPIK
Hindi
झांसी-कानपुर हाईवे पर हुई सबसे कम बढ़ोत्तरी
जबकि झांसी-कानपुर हाईवे के रास्ते झांसी आने वाले वाहन चालकों को सेमरी टोल प्लाजा पर 05 से 15 रुपये अधिक चुकाने होंगे।