Utility News
PM मोदी के जन्मदिन पर ओडिशा सरकार ने सुभद्रा योजना का शुभारंभ किया। इसके तहत महिलाओं को साल में दो बार 5000-5000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 74वां जन्मदिन है। उनका जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात में हुआ था। इस खास मौके पर ओडिशा सरकार ने 'सुभद्रा योजना' की शुरुआत की है।
इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक मदद करना है। इसके तहत पात्र महिलाओं के बैंक एकाउंट में साल में दो बार 5,000-5,000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे।
सुभद्रा योजना के तहत ओडिशा की 21 से 60 वर्ष की महिलाओं को लाभ मिलेगा। योजना का नाम ओडिशा के प्रमुख देवता भगवान जगन्नाथ की बहन देवी सुभद्रा के नाम पर रखा गया है।
इस योजना का लाभ केवल वही महिलाएं उठा सकेंगी, जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक नहीं है और जो राष्ट्रीय या राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन कार्ड धारक हैं।
पहली किस्त इंटरनेशनल महिला दिवस (8 मार्च) और दूसरी किस्त रक्षाबंधन के मौके पर दी जाएगी। योजना के तहत राशि आधार लिंक्ड बैंक खाते में जमा होगी और इसके लिए e-KYC अनिवार्य है।
महिलाओं को सुभद्रा डेबिट कार्ड मिलेगा, जिससे वे डिजिटल लेनदेन कर सकेंगी। ग्राम पंचायत और शहरी क्षेत्र में सबसे अधिक डिजिटल ट्रांजेक्शन करने वाली महिलाओं को 500 रू इंसेटिव मिलेगा।
सुभद्रा स्कीम के लिए ओडिशा की मूल निवासी महिला ही पात्र है। NFSA या राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (SFSS) के तहत राशन कार्ड में जुड़ी हो या वार्षिक इनकम 2.50 लाख रुपये से ज्यादा न हो।
इस योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से अप्लाई कर सकती हैं। ऑनलाइन अप्लाई सुभद्रा पोर्टल पर किया जाएगा, जबकि ऑफलाइन के लिए बैंक, डाकघर या कॉमन सर्विस सेंटर जाना पड़ेगा।
अप्लाई करने के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, जन्म प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट की डिटेल्स, एड्रेस सार्टिफिकेट और मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी।
इस योजना के लिए आर्थिक संपन्न, सरकारी नौकरी, इनकम टैक्स पेयर और किसी अन्य योजना के तहत 1,500 रुपये या उससे अधिक की सहायता प्राप्त करने वाली महिलाओं को बाहर रखा गया है।