इंडोनेशिया में सुनामीः लहरें बहा ले गईं लाइव शो कर रहे बैंड को

इंडोनेशिया में आई सुनामी की लहरों की चपेट में लाइव शो कर रहा एक म्यूजिकल बैंड भी आ गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें स्टेज पर परफॉर्मेंस दे रहे बैंड के सदस्यों को बहते औरलोगों को चीखते चिल्लाते देखा जा सकता है। 'सेवंटीन' नाम के बैंड ने अपने बेस प्लेयर और रोड मैनेजर की मौत की पुष्टि की है। बैंड के 4 सदस्य लापता हैं। इनमें एक बैंड के गायक रिफियन की पत्नी भी शामिल हैं। सेवंटीन बैंड तांजुंग लेसुंग के बीच रिसॉर्ट में शनिवार को अपना परफॉर्मेंस दे रहा था। अचानक आई विशाल लहर अपने साथ सब बहाकर ले गई।

Share this Video
  • FB
  • Linkdin
  • Whatsapp

इंडोनेशिया में आई सुनामी की लहरों की चपेट में लाइव शो कर रहा एक म्यूजिकल बैंड भी आ गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें स्टेज पर परफॉर्मेंस दे रहे बैंड के सदस्यों को बहते औरलोगों को चीखते चिल्लाते देखा जा सकता है। 'सेवंटीन' नाम के बैंड ने अपने बेस प्लेयर और रोड मैनेजर की मौत की पुष्टि की है। बैंड के 4 सदस्य लापता हैं। इनमें एक बैंड के गायक रिफियन की पत्नी भी शामिल हैं। सेवंटीन बैंड तांजुंग लेसुंग के बीच रिसॉर्ट में शनिवार को अपना परफॉर्मेंस दे रहा था। अचानक आई विशाल लहर अपने साथ सब बहाकर ले गई।

Related Video