mynation_hindi

सावधान! सिर खुजाने पर हो सकता है लंबा चालान

Published : Feb 17, 2024, 10:51 AM ISTUpdated : Feb 17, 2024, 11:25 AM IST
सावधान! सिर खुजाने पर हो सकता है लंबा चालान

सार

सोचिए अगर आपका चालान सिर खुजाने पर होने लगे तो आप तो सिर पकड़ लेंगे। लेकिन एक व्यक्ति के साथ ऐसा ही हुआ है जब महज़ सर खुजाने को लेकर इस शख्स पर 33000 का चालान थोप दिया गया। हालांकि इस व्यक्ति ने कोर्ट में चुनौती दिया है। 

वर्ल्ड । गाड़ी का चालान क्यों कटता है ? जाहिर है जब आप ट्रैफिक के नियम को फॉलो नहीं करते हैं जैसे कि रोंग साइड से गाड़ी लाना, बिना हेलमेट के बाइक चलाना, सीट बेल्ट ना लगाना वगैरा-वगैरा। अब सूची अगर आपको पता चले किस को जाने से आपका चालान कट गया है तो गुस्सा तो आएगा ही लेकिन एक शख्स के साथ ऐसा ही हुआ जिसका चालान सिर खुजाने को लेकर हुआ। जानते हैं डिटेल में।

सिर खुजाने पर 33000 का चालान

बीते दिनों टिम नाम के एक डच व्यक्ति पर 33198 रुपए यानी की 380 यूरो का जुर्माना लगाया गया क्योंकि वह गाड़ी चलाते समय सिर्फ खुजा रहा था।  अपने साथ हुई इस घटना के बाद टिम ने कोर्ट का रुख किया जिसके बाद एक चौंकाने वाली बात सामने आई। दरअसल एआई संचालित कैमरे की गलती की वजह से सब कुछ हुआ। टिम फोन पर बातचीत कर रहा था लेकिन कैमरे में ऐसा प्रतीत हुआ जैसे वह अपना सिर्फ खुजा रहा हो और इसी गलती के मद्देनजर टिम का 33198 का चालान काट दिया गया।

एआई कैमरे पर सवाल

चालान मिलने के बाद टिम ने कोर्ट में चुनौती दिया और केंद्रीय जुडिशल कलेक्शन एजेंसी के सामने अपनी तस्वीरों की समीक्षा की मांग किया,  जब तस्वीरों को गौर से देखा गया तो पता चला की टिम उसमें गाड़ी चला रहा है । पहली नजर में लगा कि टिम फोन पर बात कर रहा है जबकि सूक्ष्मता से तस्वीरों की जांच की गई तो पता चला की टिम के हाथ में तो फोन ही नहीं था।  वह केवल अपने सर के किनारे को खुजला रहा था लेकिन एआई कैमरे ने गलत समझ लिया।

पहले भी एआई ने गलतियां की हैं

अब इस घटना के बाद टेक्नोलॉजी को लेकर एक नई बहस छिड़ गई है। हालांकि यह कोई पहली घटना नहीं है इसके पहले बेल्जियम और नीदरलैंड जैसे मुल्कों में भी इस तरह की घटना हो चुकी है जब एआई ने गलत चालान किए थे लगातार ऐसी गलतियों के बाद एआई की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहा है।

क्या हुआ टिम के साथ

टिम के साथ हुई यह घटना नवंबर की है। मामला अभी कोर्ट में है और आधिकारिक फैसले के लिए 26 सप्ताह का इंतजार करना पड़ेगा। 

ये भी पढ़ें

घर में कैद थी गर्लफ्रेंड ! Bf ने Blinkit से मिलकर किया सेटिंग, मगर.......

PREV

Recommended Stories

Eid 2024: चांद जैसी खूबसूरत हैं दुनिया की ये 6 मस्जिदें
Eid 2024: चांद जैसी खूबसूरत हैं दुनिया की ये 6 मस्जिदें
इन जगहों पर मंडराती है मौत ! गर्मी में तापमान 50 डिग्री के पार
इन जगहों पर मंडराती है मौत ! गर्मी में तापमान 50 डिग्री के पार