दिल्ली। सोशल मीडिया पर अक्सर अजब गजब खबरें सुनाई देती है। ऐसी ही एक खबर  ग्रोसरी डिलीवरी  एप BLINKIT की तरफ से सुनने को मिली जिसका मेसेज ट्विटर पर तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। और यूज़र इस पर कमेंट करते हुए खूब मज़े ले रहे हैं। 

दरअसल ट्विटर पर Blinkit के अकाउंट द्वारा एक कस्टमर और मनोज नाम के डिलीवरी एग्जीक्यूटिव की चैट शेयर किया  जिसमें शख्स वैलेंटाइन डे के मौके पर कुछ मदद मांग रहा था जिसे  कंपनी के सीईओ अल्बिंदर ने पोस्ट करते हुए कैप्शन में  लिखा India is not for beginners दरअसल ये पूरा मामला वैलेंटाइन डे को लेकर था जिसमे  बॉयफ्रेंड ने ब्लिंकिट  डिलीवरी एप पर कस्टमर हेल्प केयर में चैट करते हुए कहा की   'मैंने आपके वैलेंटाइन कलेक्शन से अपनी गर्लफ्रेंड के लिए कुछ फूल और गिफ्ट ऑर्डर किए हैं।  क्या आप इसमें मेरी कुछ मदद कर सकते हैं।कस्टमर केयर से मनोज पूछते है  "कृपया बताएं हम आपकी कैसे मदद कर सकते हैं " इसपर BF  ने लिखा- 'आज के दिन मेरी गर्लफ्रेंड के पेरेंट्स उसे घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे।  क्या में इस आर्डर के लिए  आपका डिलीवरी पार्टनर बन सकता हूं?'  जवाब में  ब्लिंकिट  ने अपने ट्विटर पर चैट का स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा- नहीं हम ऐसा नहीं कर सकते

 

सीईओ अल्बिंदर ने लिया मज़ा 

वहीं कम्पनी के सीईओ अल्बिंदर ने इसे रिट्वीट करते हुए लिखा- India is clearly not for beginners. अब इस ट्वीट पर यूज़र के अजब गजब कमेंट्स देखने को मिल रहे एक यूजर ने लिखा "make it happen for him" तो एक ने लिखा बंदा एफर्ट्स दे रहा है 
पोस्ट को एक्स पर 1 मिलियन से ज़्यादा इम्प्रेशन आए हैं मतलब एक मिलियन से ज़्यादा लोगों ने इस पोस्ट को देखा है। इनमे ज़्यादातर कमेंट boyfriend के सपोर्ट में थे जिसमे यूजर्स ने कस्टमर केयर से लड़के की विश पूरी करने पर ज़ोर दिया है। 

ये भी पढ़ें 

चोकोज़ में निकला कीड़ा तो शख्स बोला , चोकोज़ भैया एक्स्ट्रा प्रोटीन दे रहे हो क्या...