कभी देखा है इतना विशालकाय ट्रक, 456 पहिए-3 दिन में 20 किमी, गुजरात से पंजाब पहुंचने में लगेंगे 1 साल

By Rajkumar UpadhyayaFirst Published Sep 20, 2023, 2:00 PM IST
Highlights

इतना विशालकाय ट्रक शायद ही आपने देखा होगा। इस ट्रक में 50-100 नहीं, बल्कि 456 पहिए हैं। वजन इतना है कि यह सड़क पर धीरे धीरे रेंगता हुआ दिखाई देता है। जिस तरह से गुजरता है। अपने आकार की वजह से लोगों के आकर्षण का केंद्र बन जाता है।

जयपुर। ऐसा दैत्यकार ट्रक शायद ही आपने देखा होगा। इस ट्रक में 50-100 नहीं, बल्कि 456 पहिए हैं। वजन इतना है कि यह सड़क पर धीरे धीरे रेंगता हुआ दिखाई देता है। जिस तरफ से गुजरता है। अपने आकार की वजह से लोगों के आकर्षण का केंद्र बन जाता है। ट्रक की केयरिंग के लिए करीबन 24 कर्मचारियों का स्टॉफ हमेशा ट्रक के साथ रहता है। इस ट्रक का वजन इतना ज्यादा है कि इसे खींचने के लिए आगे की तरफ दो ट्रक और पीछे की तरफ एक ट्रक लगाना पड़ता है। तस्वीर में आप इसी ट्रक को देख रहे हैं, जो राजस्थान के चूरू जिले की सरदार मेगा हाइवे से गुजर रहा है। 95 फीसदी लोगों ने तो अपने जीवन में शायद ही कभी ऐसा नजारा देखा हो।

9 महीने पहले गुजरात से चला, अब पहुंचा राजस्थान

जानकारी के अनुसार, यह ट्रक करीबन 9 महीने पहले गुजरात से पंजाब के भटिंडा के लिए रवाना हुआ था। अभी यह ट्रक सिर्फ राजस्थान तक ही पहुंच सका है। इस लिहाज से देखा जाए तो ट्रक को पंजाब के भटिंडा पहुंचने में करीबन एक साल का समय लग सकता है। ट्रक में रिफाइनरी के यूज में आने वाला एक इक्विपमेंट लोड है। यह ट्रक भारी मशीनरी को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के काम में लाया जाता है।

 

ट्रक के साथ मौजूद रहता है 24 स्टॉफ

ट्रक को सड़क पर चलाना भी आसान नहीं है। ट्रक के साथ मौजूद 24 लोगों का स्टॉफ निरन्तर रास्ता क्लियर करने में लगा रहता है। चाहे वह ट्रक के सामने आने बिजली के तार हों या फिर छोटे, कच्चे अथवा कमजोर रास्ते। स्टॉफ इन सब बातों से ट्रक चालक और उनकी टीम को अवगत कराता रहता है। जब तक ट्रक के आगे चलने वाले स्टॉफ आगे बढ़ने के लिए अपनी हरी झंडी नहीं देते हैं, ट्रक आगे नहीं खिसकता है। 

ट्रक देखने को सड़क पर लगा मेला

चूरू में जब यह ट्रक हाइवे से गुजर रहा था तो लोगों का मेला लगा हुआ था। ट्रक को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। कोई तस्वीर खींच रहा था तो कोई ट्रक का वीडियो बना रहा था। कुछ लोग तो सेल्फी लेने में मशगूल थे। अहम यह है कि ट्रक के गुजरने वाले रास्तों पर सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस को बुलाया जाता है।

ये भी पढें-ये लड़की न मदर टेरेसा-न कोई फेमस सेलेब्रिटी, बेजुबानों को जीवन देने बेच दिया खुद का घर...

click me!