पति-बच्चों को छोड़ प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान जा पहुंची अंजू, सगाई करने के बाद आएगी इंडिया

By Kavish Aziz  |  First Published Jul 24, 2023, 3:06 PM IST

ग्वालियर  की अंजू अपने पति और बच्चों को छोड़कर बाघा बॉर्डर क्रॉस करके प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान जा पहुंची हैं, इस मुलाकात के बाद दोनों सगाई करेंगे जिसके बाद अंजू भारत वापिस आ जाएंगी और दोबारा पाकिस्तान जाकर शादी के बंधन में बंधेगी । 

लखनऊ.  पाकिस्तान की हसीना सीमा हैदर, सचिन के इश्क में सरहद पार कर भारत आयीं तो हिंदुस्तानी की अंजू, नसरुल्ला के प्यार में गिरफ्तार होकर अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर  लीगल तरीके से बाघा बॉर्डर पार कर पहुँच गईं पाकिस्तान। जिस तरह इधर सीमा हैदर का चर्चा है ठीक वैसे ही पाकिस्तान में अंजू का चर्चा है।  

कौन है अंजू 

अंजू यूग्वालियर  की हैं, साल 2007 में उसकी शादी अरविन्द से हुई थी, दोनों की 15 साल की बेटी है और 6 साल का बेटा है।  राजस्थान के भीलवाड़ा में अंजू और अरविन्द एक निजी फर्म में जॉब करते थे और फ्लैट लेकर रह रहे थे।  

फेसबुक के ज़रिये हुआ प्यार 

4 साल पहले फेसबुक के ज़रिये अंजू को  पाकिस्तान के लाहौर के 29  साल के नसरुल्लाह से प्यार हो गया। नसरुल्लाह मेडिकल सेल्स एग्ज़िक्युटिव है, नसरुल्लाह से मिलने के लिए 2020 में अंजू ने अपना पासपोर्ट बनवाया था और पति से झूठ बोलती रही की विदेश में नौकरी के लिए पासपोर्ट बनवाया है।  

सोशल मीडिया से करती रही पति को कॉल 

अंजू ने पाकिस्तान पहुँच कर अरविन्द को सोशल मीडिया के थ्रू फोन किया और कहा की अब सोशल मीडिया के थ्रू ही बात हो पाएगी, फिर उसने बताया की वो लाहौर अपनी एक सहेली से मिलने पहुंची है, तीन चार दिन में वापिस आ जाएगी, लेकिन इसी के साथ उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया की प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने खैबर पख़्तूनख़्वाह पहुँच गईं हूँ।  

सगाई कर के लौटेगी भारत 

अंजू के पति अरविन्द ने बताया की अंजू ने एक दोस्त से जयपुर मिलने जाने की बात कही थी, मिडिया के ज़रिये उसे  पता चला की वो पाकिस्तान चली गई, वहीँ नसरुल्लाह ने एक पाकिस्तानी चैनल को बताया वो और अंजू कुछ दिन में सगाई करने वाले हैं, सगाई के बाद अंजू भारत लौट जाएंगी, जब दोबारा आएंगी तब वो दोनों शादी करेंगे।  

क्या अंजू इस्लाम अपनाएंगी 

नसरुल्लाह ने मीडिया से बताया की अंजू अपनी कम्पनी से छुट्टी लेकर आईं हैं, और वापिस जाकर वो नौकरी ज्वाइन करेंगी ,वहीँ शादी के बाद इस्लाम अपनाने को लेकर नसरुल्लाह ने कहा है की ये अंजू का अपना फैसला होगा की वो इस्लाम स्वीकार करती हैं या नहीं, उनका जो भी फैसला होगा उसका स्वागत किया जाएगा।  

लीगल तरीके से पहुंची पाकिस्तान 

पाकिस्तानी न्यूज़ एजेंसी के अनुसार अंजू पूरे लीगल तरीके से पाकिस्तान पहुंची हैं, उनकी वीज़ा वैलिडिटी 30 दिन की है और दस्तावेज़ में किसी तरह की कोई कमी नहीं है इसलिए वो आराम से वहां रह सकती हैं लेकिन 30 दिन बाद उसे भारत वापिस लौटना पड़ेगा।  

 ये भी पढ़ें 

पांच बार सरकारी नौकरी का ऑफर ठुकराया, अब तक बीस हज़ार लोगों की कर चुकी हैं मदद...
 

click me!