बेंगलुरू के चायवाले ने गोवा कसिनो में जीता 10 लाख का जैकपॉट, 4 दिन बाद कैसे गंवा बैठा 15 लाख रु.

By rohan salodkar  |  First Published Aug 12, 2023, 4:46 PM IST

बेंगलुरू के एक चाय विक्रेता की किस्मत चमकी तो उसने गोवा के कसिनो में 10 लाख रुपए जीत लिए लेकिन 4 दिन बाद ही वह 15 लाख रुपए गंवा बैठा।
 

Bengaluru Tea Seller Goa Casino. कभी-कभी किस्मत मेहरबान होती है तो कभी रूठ भी जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ बेंगलुरू के एक चाय बेचने वाले के साथ। चाय विक्रेता की किस्मत जगी तो उसने गोवा के एक कसिनो में 10 रुपए का जैकपॉट जीत लिया लेकिन जैसे ही किस्मत रूठी तो 4 दिन बाद ही 15 लाख रुपए गंवा बैठा। यानि 5 लाख रुपए घर से भी चले गए। दरअसल, जुए का खेल का पैसा किसी की नजर में आ गया और उसने मणिकांत को लूट लिया। 

होटल मालिक बनने का सपना टूटा
बेंगलुरू के 32 वर्षीय तिलक एम मणिकांत का सपना होटल मालिक बनने का था और गोवा के कसिनो में जब उसने 10 लाख रुपए का जैकपॉट जीता तो लगा कि उसक सपना भी पूरा हो जाएगा लेकिन दोस्त की सलाह ने उसका सपना चकनाचूर कर दिया। 1 अगस्त को मणिकांत ने 10 लाख का जैकपॉट जीता और 5 अगस्त को उसका पैसा किसी ने लूट लिया। जिसकी वजह से वह कंगाली की स्थिति में पहुंच गया। अब मणिकांत अपने पछता रहा है लेकिन वह कर भी क्या सकता है, पैसा तो डूब चुका है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दोस्तों के साथ गया था गोवा घूमने
मणिकांत दिन भर तो चाय बेचता है लेकिन शाम को वह कुछ रेगुलर कस्टमर्स के लिए शाकाहारी भोजन भी तैयार करता है। बीते 29 जुलाई को वह कुछ दोस्तों के साथ गोवा घूमने के लिए गया था। तब उसने कसिनो में जुआ खेला और 15 लाख लगाकर 10 लाख का प्रॉफिट कमा लिया। उसके बाद वह घर जाने के लिए उतावला हो गया क्योंकि वह अपनी वाइफ और बच्चों को यह खुशखबरी देना चाहता था। वह पैसा जीतक वापस लौट आया और अपना काम करने लगा।

कैसे लूटा गया 15 लाख रुपया
मणिकांत 5 अगस्त को अपनी चाय की टपरी पर बैठा था तभी एक आदमी आया और जबरन अपनी गाड़ी से उसे सुनसान जगह पर ले गया। वहीं एक और आदमी आ गया और दोनों ने देखा कि अकाउंट में इसके 25 लाख रुपए हैं। तब दोनों ने मणिकांत की पिटाई कर दी और 15 लाख रुपए एकाउंट से ट्रांसफर करा लिए। मणिकांत ने हनुमंतनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करा दिया है।

यह भी पढ़ें

सरकारी कर्मचारी यूज नहीं कर पाएंगे iPhone, जानें इस देश ने क्यों लगाया बैन?

click me!