mynation_hindi

Watch Video: मां हिरण ने कैसे अपने बच्चे को मगरमच्छ से मचाया, इंटरनेट पर यूजर्स हुए इमोशनल

Published : Aug 12, 2023, 01:46 PM IST
Watch Video: मां हिरण ने कैसे अपने बच्चे को मगरमच्छ से मचाया, इंटरनेट पर यूजर्स हुए इमोशनल

सार

हिरण और मगरमच्छ का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक मां हिरण ने अपने बच्चे हिरण को बचाने के लिए जान की बाजी लगा दी।

Deer Crocodile Video Viral. कोई भी मां अपनी संतान को बचाने के लिए सभी तरह की मुश्किलों का सामना कर जाती है। यह प्रवृत्ति सिर्फ महिलाओं में ही नहीं बल्कि जानवरों में भी पाई जाती है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक मां हिरण अपने बच्चे हिरण को बचाने के लिए मगरमच्छ से भी भिड़ जाती है। पानी में यह संघर्ष काफी देर तक चलता रहता है और अंत में अपनी जान गंवाकर भी मां हिरण अपने बच्चे को बचा लेती है। इंटरनेट पर यह वीडियो जो भी देख रहा है, वह अपने आंसू नहीं रोक पा रहा और यूजर्स मां हिरण की बहादुरी को सलाम कर रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर शेयर हुआ यह वीडियो
यह मार्मिक वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल @horrors ने हाल ही में शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी नें एक मगरमच्छ छिपा हुआ है, जो एक हिरण के बच्चे पर झपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। तभी हिरण की मां हिरण साहस दिखाती है और बच्चे को बचाने के लिए पानी में कूद पड़ती है। वह अपने बच्चे और मगरमच्छ के बीच आ जाती है। इससे मगरमच्छ और भी गुस्सा हो जाता है और मां हिरण पर ही झपट्टा मार देता है। भले ही मां हिरण मर जाती है लेकिन वह अपने बच्चे को बचा लेती है। यह वीडियो देखकर लोगों को मां की ममता, त्याग और बच्चे के प्रति मां के वात्सल्य का पता चलता है। जो भी यह वीडियो देख रहा है वह हिरण की बहादुरी को सलाम कर रहा है।

10 लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो
यह वीडियो बीते 4 अगस्त को ट्विटर पर पोस्ट किया गया और तभी से यह तेजी से वायरल हो रहा है। आश्चर्यजनक रूप से इसे अब तक 10 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। इस वीडियो का गहरा संदेश पूरी दुनिया में गूंज रहा है। यह समझा जा सकता है कि एक मां अपने बच्चे की सुरक्षा के लिए कितना असाधारण कदम भी उठा सकती है। कोई मां बच्चे को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है और अपनी जान देकर भी बच्चे को बचाती है। यह वीडियो देखकर इंटरनेट पर यूजर्स की भी आंखें नम हो जा रहा हैं और लोग मां हिरण की बहादुरी को सलाम कर रहे हैं। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें

रतन टाटा के 30 वर्षीय मैनेजर और PA ने कैसे खड़ी की खुद की कंपनी, जानें क्या है नेटवर्थ?

PREV

Recommended Stories

Eid 2024: चांद जैसी खूबसूरत हैं दुनिया की ये 6 मस्जिदें
Eid 2024: चांद जैसी खूबसूरत हैं दुनिया की ये 6 मस्जिदें
इन जगहों पर मंडराती है मौत ! गर्मी में तापमान 50 डिग्री के पार
इन जगहों पर मंडराती है मौत ! गर्मी में तापमान 50 डिग्री के पार