रूस ने सरकारी कर्मचारियों को काम करने के लिए आईफोन के उपयोग को प्रतिबंधित कर दिया है। दावा किया जा रहा है कि यह सुरक्षा उपायों की वजह से किया गया है।
Russia Ban iPhone. रूस ने सरकारी कर्मचारियों को काम के लिए आईफोन के यूज पर बैन लगा दिया है। हाल ही में रूस की मुख्य घरेलू सुरक्षा सेवा एफएसबी ने दावा किया था कि अमेरिका ने जासूसी करने के लिए एप्पल के कई प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया है। यही वजह है कि रूस ने फौरन एप्पल कंपनी के आईफोन को सरकारी कार्य के प्रयोग पर पूरी तरह से रोक लगा दी है।
अमेरिका द्वारा जासूसी का दावा
इंटरफैक्स समाचार एजेंसी ने रूसी मंत्री मकसुत शादेव के हवाले से खबर दी कि रूस के डिजिटल विकास मंत्रालय ने कर्मचारियों को काम के लिए एप्पल आईफोन और आईपैड का उपयोग करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। एजेंसी ने डिजिटल बातचीत में संवाददाताओं से कहा कि सरकारी कार्यों, ईमेल एक्सचेंज के लिए एप्पल के मोबाइल उपकरण, स्मार्टफोन, टैबलेट के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। शादेन ने यह भी कहा कि पर्सनल यूज के लिए आईफोन का उपयोग किया जा सकता है और उस पर किसी तरह का बैन नहीं लगाया गया है। मंत्रालय ने यह प्रतिबंध रूसी मुख्य घरेलू सुरक्षा सेवा एफएसबी के दावे के दो महीने बाद लगाया है। जिसमें कहा गया था कि अमेरिका द्वारा जासूसी के लिए कई हजार ऐप्पल उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है।
एप्पल ने इन दावों से किया है इंकार
वहीं दूसरी तरफ एप्पल ने इन आरोपों से इंकार किया है। अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी जिसके बारे में FSB ने कहा कि उसने Apple के साथ मिलकर जासूसी की कोशिश की है, इस दावे पर एप्पल ने किसी तरह की टिप्पणी से इंकार किया है। हालांकि यह माना जा रहा है कि रूस-यूक्रेन युद्ध में अमेरिका द्वारा यूक्रेन की मदद को लेकर रूस और अमेरिका में तनाव चरम पर है। यही वजह है कि रूस बार-बार ऐसे कदम उठा रहा है, जिससे अमेरिका को झटका लगे। एप्पल भी अमेरिकी कंपनी है।
यह भी पढ़ें
भारत में पहली बार: छोटे-मोटे क्राइम के लिए कम्युनिटी सर्विस का प्रस्ताव