आयुष्मान खुराना के नये अवतार को देख इंप्रेस हो गई समस्तीपुर पुलिस, फ्रॉड हो सकता है कॉल पर ऑफर होने वाला ड्रीम

By Rajkumar Upadhyaya  |  First Published Aug 4, 2023, 5:37 PM IST

हालिया रिलीज हुआ ड्रीम गर्ल 2 फिल्म का ट्रेलर चर्चा में है। दर्शकों ने भी ट्रेलर को पसंद किया है। अब, बिहार की समस्तीपुर पुलिस ने भी फिल्म में आयुष्मान खुराना के ड्रीम गर्ल अवतार की सराहना की है।

समस्तीपुर, बिहार। हालिया रिलीज हुआ ड्रीम गर्ल 2 फिल्म का ट्रेलर चर्चा में है। दर्शकों ने भी ट्रेलर को पसंद किया है। अब, बिहार की समस्तीपुर पुलिस ने भी फिल्म में आयुष्मान खुराना के ड्रीम गर्ल अवतार की सराहना की है और अपने आफिशियल ट्विटर हैंडल पर बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान की एक मूवी का गाना भी शेयर किया है। पुलिस इसके जरिए लोगों को साइबर फ्राड से बचने के लिए संदेश भी दे रही है। 

कॉल पर कोई सपना दिखाए तो जलनी चाहिए दिमाग की बत्ती

समस्तीपुर पुलिस का कहना है कि यदि आपको कॉल कर कोई डायमंड रिंग का सपना दिखाए तो आपके दिमाग की बत्ती तुरंत जल जानी चाहिए। धोखोबाज आवाज बदलकर भी चूना लगा सकते हैं। पुलिस ने यह भी कहा है कि हार को जीत में बदलना है। विधि की व्यवस्था हम देख लेंगे। आगे कहा गया है कि बस, आपको फेंक एंजल प्रिया से निपटना है। उधर, अभिनेता आयुष्मान खुराना ने भी समस्तीपुर पुलिस का ट्वीट, रि-ट्वीट किया है। 

 

Hi Ayushmann

Your appearance in this movie has proven to be incredibly appealing in our fight against cyber fraud. Your act was remarkably close to the real cyber fraud calls. Please continue to spread such awareness.

Best wishes, and welcome to Samastipur. pic.twitter.com/GsY8njUn9E

— Samastipur Police (@Samastipur_Pol)

 

दिलचस्प कमेंट कर रहे हैं यूजर

आपको बता दें कि समस्तीपुर पुलिस के ट्विटर हैंडल पर फॉलोवर्स की संख्या हजारो में है। एक यूजर ओम प्रकाश ठाकुर लिखते हैं कि वाह, वाकई में समस्तीपुर पुलिस के इस पहल से लोगों में अधिक जागरुकता पैदा हो गई है, अब सभी को यह अहसास होने लगा है कि हमारे जिले की पुलिस सुरक्षा के लिए हर जगह उपस्थित रहेगी। इस नेक पहले के लिए सभी कर्मचारियों को सम्मान देते हैं। वहीं एक अन्य यूजर चेतन कुमार करन कहते हैं कि फेक एंजल प्रिया से तो हम निपट लेंगे। बस, आप बड़े-बड़े अपराधियो को निपटाते रहिए। साथ मिलकर समस्तीपुर को सबसे सुरक्षित और जागरूक बनाएंगे और इस कैंपेन को थोड़ा गांवो में भी लाइए। यहां सब लोग ट्विटर नहीं चलाते हैं।

मॉर्डन समस्या का मॉर्डन सॉल्यूशन जरुरी

यूजर मुकुंद कुमार झा लिखते हैं कि बहुत अच्छा वीडियो है। फेंक काल से सावधान रहिए और अपने दिमाग की बत्ती जलाइए। प्रभात शेखर लिखते हैं कि पुलिस के डिजिटली एक्टिव होने से लोगों में जागरुकता फैल रही है। यूजर हिमांशु कौशिक लिखते हैं कि समस्तीपुर पुलिस प्रदर्शित कर रही है कि मॉडर्न समस्या के मॉडर्न सॉल्यूशन की आवश्यकता है।

पहले भी इस तरह से लोगों को जागरुक करती रही है पुलिस

इसके पहले भी पुलिस ने बहुत ही दिलचस्प तरीके से जनता को जागरुक करने का प्रयास किया था। तब अभिनेत्री आलिया भट्ट और अभिनेता रणवीर सिंह पर फिल्माया गया गाना, 'यार पहनकर इतना जेवर गहना, तेज हवा से बचकर रहना, गिर जाए तो फिर ना कहना झुमका गिरा रे...', माध्यम बना था। पुलिस ने इस गाने के जरिए संदेश दिया था कि कोई सुने या न पर हम आपकी जरुर सुनेंगे और हेल्प करेंगे।

click me!