मजेदार VIDEO: जयमाल के दौरान नोटों की बारिश देख कूद पड़ी दुल्हन, दूल्हा शॉक्ड

सोशल मीडिया पर हर रोज मजेदार किस्म के वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं।  ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वायरल हो रहा है जिसमें दुल्हन अपनी शादी में  कुछ ऐसा कर बैठी जिसे देखकर रिश्तेदार और दूल्हा हक्का बक्का रह गए।

मुंबई । एक तरफ मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी में पानी की तरह पैसा खर्च किया जा रहा है। अनंत और राधिका मरचेंट की शादी का चर्चा चारों तरफ है दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दुल्हन की हरकत देखकर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। इस वीडियो के बारे में डिटेल में जानते हैं।

क्या है वीडियो में 
इस वीडियो को ट्विटर हैंडल हंसना जरूरी है ने शेयर किया गया है जिसमें दूल्हा दुल्हन के साथ तमाम रिश्तेदार भी आसपास मौजूद हैं। तभी किसी ने दूल्हा दुल्हन की नजर उतारने के लिए हवा में नोट उड़ा दिए । नोट देखते ही दुल्हन खुद पर काबू नहीं रख पाई और नोट इकट्ठा करने लगी।  यह देखकर दूल्हा भी हैरान रह गया।  दुल्हन की मां ने दुल्हन को समझाया "तेरी ही शादी है तू खुद क्यों नोट बीन रही है। दुल्हन की इस  हरकत से दूल्हे का मुंह उतर गया और तमाम रिश्तेदार अजीब नजरों से दुल्हन को देखने लगे। 

ऐसे ही पैसे की बचत करने वाली लड़की से शादी करना दोस्तों
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂 pic.twitter.com/YU7uWdzRT5

— HasnaZarooriHai🇮🇳 (@HasnaZaruriHai)



क्या वीडियो स्क्रिप्टेड है
हालांकि वीडियो को देखकर कई यूज़र ने यह कहा कि वीडियो स्क्रिप्टेड है और इसे मनोरंजन के लिए बनाया गया है। वही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जिस अकाउंट से इस वीडियो को पोस्ट किया गया उसने कैप्शन दिया, ऐसे ही पैसे की बचत करने वाली लड़की से शादी करना है।  अब वीडियो पर लोग अजब गजब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

लोगों ने किया अजब गजब कमेंट्स
एक यूजर ने लिखा ऐसी लुगाई किसी को ना मिले, वही एक दूसरे यूज़र ने लिखा आजकल शादी को भी लोग मजाक बनाने लगे हैं, एक यूजर ने लिखा यह मेरी शादी की वीडियो किसने लीक कर दी भाई।

ये भी पढें

शुद्ध लकड़ी से बना प्राकृतिक घेरदार लहंगा ! यह है उर्फी का भाई बर्फी...

click me!