mynation_hindi

भारत के बारे में बुरा भला कहने वाले अफ्रीकी मरीज को नर्स ने दिया करारा जवाब-Watch Video

Anshika Tiwari |  
Published : Feb 29, 2024, 05:56 PM ISTUpdated : Feb 29, 2024, 06:21 PM IST
भारत के बारे में बुरा भला कहने वाले अफ्रीकी मरीज को नर्स ने दिया करारा जवाब-Watch Video

सार

Viral Video: इंटरनेट पर आए दिन ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं जो हमे हैरान कर देते हैं या फिर सोचने के लिए मजबूर कर देते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल है। जहा एक अफ्रीकी मरीज बिना परमिशन भारतीय नर्स का वीडियो बनाते और उससे अश्लील बातें करते दिख रहा है। 

वायरल डेस्क  सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जो सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर देते हैं। इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर वायरल है। जहां अफ्रीकी मरीज बिना परमिशन भारतीय नर्स का वीडियो बना रहा है। इतना ही नहीं इस दौरान वह उससे अश्लील बातें करते हुए भारत के बारे में भी बुरा-भला कह रहा है लेकिन नर्स उसकी बातों को इग्नोर करते हुए संयम के साथ अपने काम पर फोकस करती है। उत्पीड़न का सामना करने के बाद भी वह नर्स होने की जिम्मेदारी बखूबी निभाती है। 

अफ्रीकी मरीज को नर्स ने दिया करारा जवाब

वीडियो कब और कहां का है। इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @rs_rajender नाम की आईडी से शेयर किया गया है। जिसमें लिखा गया है- यह यौन उत्पीड़न का स्पष्ट मामला है। जो इंसान अश्लील बातें कर रहा है। उसे अरेस्ट नहीं किया जाना चाहिए। अगर पुलिस यौन उत्पीड़न के मामले में अरेस्ट भी करेगी तो वह इसे नस्लवाद बताएंगे। वीडियो में आप भी देख सकते हैं कि कैसे एक अफ्रीकी मरीज भारतीय नर्स के सामने भारत के बारे में बुरा-भला कह रहा है। नर्स भारत के लिए बुरा कहने पर उसे जवाब भी देती है लेकिन इसी बीच अफ्रीकी अश्लील बातें करने लगता है बावूजद इसके नर्स उसकी बातों को नजरअंदाज करते हुए अपनी ड्यूटी निभाती है। आप भी देखिए ये वीडियो- 

सोशल मीडिया पर वीडियो देख भड़के लोग

वहीं वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर नेटिजंस का गुस्सा फूट पड़ा। वह अफ्रीकी मरीज की अश्लील बातों को बेहूदा और घटिया सोच बता रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स भारतीय नर्स की संयम की दात दे रहे हैं कि लगातार अश्लील बातें सुनने के बाद भी वह अपना काम करती रही और ड्यूटी को निभाती रही। 

ये भी पढ़ें-  टपरी पर चाय पीते दिखे Bill Gates - लोग बोले नेक्स्ट प्राइम मिनिस्टर Dolly chaiwala

PREV

Recommended Stories

Eid 2024: चांद जैसी खूबसूरत हैं दुनिया की ये 6 मस्जिदें
Eid 2024: चांद जैसी खूबसूरत हैं दुनिया की ये 6 मस्जिदें
इन जगहों पर मंडराती है मौत ! गर्मी में तापमान 50 डिग्री के पार