सोशल मीडिया पर हर रोज हमें अजब गजब वीडियो देखने को मिलते हैं ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति घास फूस और लड़कियों का लहंगा पहनकर मॉडल की तरह पोज दे रहा

मुंबई।  इंस्टाग्राम युवाओं का अड्डा कहा जाता है जहां वह अपनी क्रिएटिविटी को एक्सप्लोर करते हैं।  हम कह सकते हैं की इंस्टाग्राम पर रील  को लेकर जो भसड़  है उसमें हर रोज हमें अजब गजब वीडियो देखने को मिलते हैं।  ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति घास फूस और लकड़ी का लहंगा पहने हुए हैं। जानते हैं इस वीडियो के बारे में डिटेल में

लकड़ियों का लहंगा 
दरअसल ये वीडियो akash_pandey727 नाम के अकाउंट से शेर की गई है जिसमें एक लड़का घास फूंस  और लकड़ी की डंडियों से लहंगा पहन के खड़ा है और एक मॉडल की तरह पोज दे रहा है बालों क्यों उसने दो चोटियां बनाई हुई है और हर थोड़ी देर के बाद वह एक मॉडल की तरह कमर पर हाथ रखता है और पोज़ देता है इस वीडियो पर कैप्शन दिया गया है शुद्ध लकड़ी से बना पतंजलि का प्राकृतिक घेरदार लहंगा।

View post on Instagram
 



यूज़र ने किये अजब गजब कमेंट 
अब इस वीडियो पर लोग गजब गजब कॉमेंट्स लिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा उर्फी का बड़ा भाई मिल गया, वही एक दूसरे यूज़र ने लिखा जय होलिका मैया, एक यूजर ने लिखा आपने तो ऊर्फी जावेद को भी मात  दे दी भैया, वही एक यूजर ने लिखा उर्फी का भाई बर्फी न्यू मॉडल देसी लहंगा। वीडियो को अब तक साढ़े पांच  लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

ये भी पढ़ें

टपरी पर चाय पीते दिखे Bill Gates - लोग बोले नेक्स्ट प्राइम मिनिस्टर Dolly chaiwala...