Unsolved Mystery: ये है बौनों का गांव, क्यों रूक जाती है बच्चों की ग्रोथ, अब तक नहीं जाने सके वैज्ञानिक

By Rajkumar UpadhyayaFirst Published Mar 6, 2024, 7:43 PM IST
Highlights

चीन के इस गांव की आबादी में से 50 फीसदी बौने हैं। गांव में 80 लोग रहते हैं। उनमें से 36 लोगों की लंबाई काफी कम है। उनकी हाइट 2 फीट से लेकर 3 फीट 10 इंच के बीच है। देखा जाए तो गांव की करीबन आधी आबादी बौनी है।

नयी दिल्ली। आपने बौने तो देखे होंगे। पर ऐसा गांव नहीं देखा होगा। जहां पैदा होने वाले ज्यादातर बच्चे बौने होते हैं। एक उम्र के बाद उनकी हाइट बढ़ नहीं पाती है। ऐसे एक-दो नहीं बल्कि ढेरों मामले सामने आने के बाद गांव पूरी दुनिया में बौनों के नाम से जाने जाना लगा। हैरानी की बात यह है कि वैज्ञानिकों ने बच्चों की ग्रोथ रूकने की वजह जानने की बहुत कोशिश की। पर आज तक उसकी वजह नहीं जान सके। यह चीन के शिचुआन प्रांत का यांग्सी गांव है।

गांव की 50 फीसदी आबादी बौनी

चीन के इस गांव की आबादी में से 50 फीसदी बौने हैं। गांव में 80 लोग रहते हैं। उनमें से 36 लोगों की लंबाई काफी कम है। उनकी हाइट 2 फीट से लेकर 3 फीट 10 इंच के बीच है। देखा जाए तो गांव की करीबन आधी आबादी बौनी है। करीब एक सदी से गांव में यह अभिशाप झेल रहा है। आखिरकार यह कौन सी बीमारी है। जिसकी चपेट में आने वाले लोगों की लंबाई नहीं बढती है। यह जानने की भी कोशिश की गई। पर उसमें सफलता नहीं मिली।

एक उम्र के बाद रूक जाती है बच्चों की ग्रोथ

पिछले 67 वर्षों से साइंटिस्ट्स ने गांव के लोगों पर प्रयोग कर यह जानने की कोशिश भी की। पर अब तक वह असल वजह तक नहीं पहुंच सके हैं। ऐसा नहीं कि गांव में हमेशा से ही बौने पैदा होते थे। पहले यह गांव भी अन्य बसावटों की तरह सामान्य था। बुजुर्गों के मुताबिक, कई दशक पहले गांव को एक बीमारी ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। उसकी वजह से एक उम्र के बाद बच्चों की ग्रोथ रूक जाती है।

1985 में ऐसे 119 केस आए सामने

कहा जाता है कि गांव में 1911 से ऐसा हो रहा है और गांव में बौनों की संख्या बढ़ती जा रही है। वैसे आधिकारिक तौर पर बात करें तो 1951 में प्रशासन को इस बीमारी के बारे में पता चला। जब उन्हें लोगों के अंग में ग्रोथ न होने की शिकायत मिली। 1985 की जनगणना में गांव में 119 ऐसे केस पता चले थे। वैज्ञानिकों ने गांव की मिट्टी और अनाज के साथ वातावरण की भी जांच कर डाली। पर असल कारण से पर्दा नहीं उठा सके हैं।

ये भी पढें-थार जीप के चक्कर में दोस्त बना दुश्मन: मिलने के बहाने बुलाया-किडनैप, 20 लाख रुपये देकर ऐसे बचा युवक...

click me!