mynation_hindi

ऐसा करोगे तो Oyo वाले फुटपाथ पर आ जाएंगे ! खुलेआम कपल करता रहा एक दूसरे को स्मूच , लोग हुए नाराज़

Published : Feb 27, 2024, 06:10 PM IST
ऐसा करोगे तो Oyo वाले फुटपाथ पर आ जाएंगे ! खुलेआम कपल करता रहा एक दूसरे को स्मूच , लोग हुए नाराज़

सार

दिल्ली मेट्रो का वीडियो हर रोज वायरल होता रहता है । लोगों की अजब गजब हरकतें जिससे यात्री परेशान होते हैं। हाल ही में दिल्ली मेट्रो स्टेशन का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक कपल खुलेआम एक दूसरे को स्मूच कर रहा है और एक पैसेंजर ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

दिल्ली मेट्रो में अक्सर पैसेंजर अपनी हरकतों की वजह से चर्चा का विषय बन जाते हैं। रील बनाना, एक दूसरे को स्मूच करना, इंटिमेट होना यह दिल्ली मेट्रो में हर रोज का रूटीन है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक कपल एक दूसरे पर प्यार लुटाते वक्त यह भूल गया कि वह पब्लिक प्लेस पर है।

वायरल हुआ वीडियो
दरअसल मेट्रो स्टेशन पर एक कपल एक दूसरे को स्मूच कर रहा था और किसी पैसेंजर ने इनका वीडियो बना लिया। वीडियो बनाते वक्त पैसेंजर यह बोलता रहा कि दोनों को ऑक्सीजन की कमी हो गई है इसलिए दोनों एक दूसरे को ऑक्सीजन दे रहे हैं। साथ में यह भी बताया कि यह स्टेशन नोएडा सेक्टर 16 का है।



लोगों ने किया जब गजब कमेंट
लैला नाम के अकाउंट से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X एक पर यह वीडियो शेयर किया गया है और कैप्शन दिया गया है दिल्ली मेट्रो में आपका स्वागत है। वीडियो पर अब तक 42000 से ज्यादा इंप्रेशन आ चुके हैं। वही एक यूजर ने लिखा दिल्ली में एयर पॉल्यूशन से ज्यादा लोग इनसे परेशान हैं। एक दूसरे यूज़र ने लिखा अरे दिल्ली में पॉल्यूशन ज्यादा है ना इसलिए एयर ट्रांसफर कर रहे हैं। एक तीसरी यूज़र ने लिखा मैं समझ नहीं पा रहा की होटल कम पड़ गए हैं या लोगों को खुले में मजा आने लगा है। एक चौथे  यूज़र ने लिखा है ऐसा करोगे तो ऑडियो वाले फुटपाथ पर आ जाएंगे।

ये भी पढ़ें

मुंह मत खोलिए वरना ब्रेकअप हो जाएगा! टैटू बनवाने पर लोगों का फूटा गुस्सा...

PREV

Recommended Stories

Eid 2024: चांद जैसी खूबसूरत हैं दुनिया की ये 6 मस्जिदें
Eid 2024: चांद जैसी खूबसूरत हैं दुनिया की ये 6 मस्जिदें
इन जगहों पर मंडराती है मौत ! गर्मी में तापमान 50 डिग्री के पार