सोशल मीडिया पर हर रोज हमें अजब गजब वीडियो देखने को मिलते हैं ऐसा ही एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स अपने होंठ के अंदर प्रेमिका के नाम का टैटू बनवा रहा है। हालांकि उसकी हरकत पर सोशल मीडिया यूज़र  बहुत नाराज हो रहे हैं।

पुणे। लोगों की फैशन स्टाइल में आजकल टैटू भी शामिल हो चुका है ।  शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर लोग टैटू बनवाते  हैं। अलग-अलग डिजाइन के टैटू बनाने वाले आपको हर जगह के बाजार में मिल जाएंगे। प्रेम करने वाले एक दूसरे के नाम का टैटू अपने शरीर पर बनवाते हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसी वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

क्या है इस वीडियो में
इसके पहले आपने कभी भी किसी को होंठ के अंदर के हिस्से पर टैटू बनवाते नहीं देखा होगा। इंस्टाग्राम पर @tatto_abhishek_sapkal_4949_ नाम के अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक शख्स होंठ के अंदर टैटू बनवा रहा है। अभिषेक ने बाकायदा उसे व्यक्ति के होंठ के अंदरूनी भाग में उसकी गर्लफ्रेंड अमृता के नाम का टैटू बनाया। अभिषेक टैटू आर्टिस्ट है उनकी प्रोफाइल पर आपको टैटू बनवाते हुए लोगों के वीडियो और रील मिल जाएंगे ।

View post on Instagram
 

 

9 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़
इस वीडियो पर अब तक 9 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं वही लोग वीडियो पर अजब गजब कमेंट कर रहे हैं। 
एक यूजर ने लिखा मुझे लगा कैंसर का ऐड है वही एक दूसरे यूज़र ने लिखा ब्रेकअप हो जाए तो मुंह मत खोलियो। एक यूजर ने लिखा विमल मत खाना भाई वरना अमृता से अमृत हो जाएगा। एक चौथ यूज़र ने लिखा रोज ब्रश कर लेना वरना अमृता बदबू मारेगी।

ये भी पढ़ें

लखनऊ में अक्षय कुमार के मंच पर किसी ने फेंका चप्पल, पुलिस ने लाठियों से धो डाला-PHOTOS...