याशिका बसेरा बचपन से फिल्म स्टार बनना चाहती थीं, उनके पिता उन्हें सरकारी टीचर बनाना चाहते थे, लेकिन यशिका ने पिता के साथ साथ पूरे परिवार को मनाया और पहुंच गईं माया नगरी मुंबई अपनी किस्मत आज़माने। आज यशिका अपनी पहचान बना चुकी हैं, कई एलबम्स और मॉडलिंग में व्यस्त हैं।
राजस्थान. कहते हैं जहां चाह वहां राह, यशिका बसेरा हमेशा से फिल्मो में करना चाहती थीं, जब क्लास फिफ्थ में थीं तो कॉपी किताब पर फिल्म अभिनेत्रियों की फोटो वाले अख़बार के कवर चढ़ती थीं, पसंदीदा हीरो हीरोइन की तस्वीर अपने कमरे में लगाती थीं। एक ही सपना था फिल्म स्टार बनने का और एक दिन वो सपनों के नगर मुंबई पहुंच गयीं।
कौन हैं यशिका बसेरा
यशिका का जन्म राजस्थान के झुंझुनू के छोटे से गांव सोनासार में 21 नवंबर 1992 को हुआ था। उनके पिता दरिया सिंह सरकारी अध्यापक और मां सजना देवी एक साधारण हाउस वाइफ, यशिका तीन बहन में सबसे बड़ी थीं, उनके पिता चाहते थे की यशिका भी टीचर बनें, पिता ने बीएसटीसी की पढाई के लिए यशिका को सरदार शहर चूरू भेज दिया, पढाई पूरी करने के बाद यशिका ने फिल्मो में जाने की बात कही तो घर वालों ने मना कर दिया और आगे की पढाई के लिए जयपुर भेज दिया।
जयपुर में यशिका को मिला पहला टेक
जयपुर पहुंच कर याशिका ने पढाई पूरी की, साथ में थिएटर ज्वाइन कर लिया और जयपुर के रविंद्र कला मंच पर कई नाटकों में हिस्सा लिया और ऑडिशन देने लगीं। साल 2011 में राजस्थानी फिल्म 'जाऊं सासरिये' और 'मेरा क्या कसूर' में काम किया। वीणा म्युज़िक कम्पनी के कई गाने यशिका पर फिल्माए गए, शार्ट फिल्म 'टूटती आशाएं' में यशिका के अभिनय की खूब तारीफ हुई, लेकिन यशिका को मायानगरी मुंबई अपनीं तरफ खींच रही थी, उन्होंने एक बार फिर घर वालों को मुंबई जाने के लिए मनाने की कोशिश किया और आखिर में घर वालों ने यशिका के फैसले के आगे घुटने टेक दिए।
शाहिद कपूर के साथ किया काम
2014 में यशिका मुंबई पहुँच गयीं। मुंबई यशिका के लिए अनजान शहर ज़रूर था लेकिन वो पहले से ही एक्टिंग के क्षेत्र में थीं और लोकल लेवल पर फिल्मो में काम भी किया था। ये तजुर्बा उनके काम आया और टीवी शो बजरंग बलि में काम करने का मौका मिला जिसका प्रसारण दूरदर्शन पर हुआ। इसके बाद 'बातें कुछ अनकही से ' और 'बंधन कच्चे धागों का 'में काम किया, ये दोनों शो हिट थे, यशिका ने सावधान इण्डिया के भी कई एपिसोड में काम किया। धीरे धीरे यशिका को पहचान मिलने लगी और किस्मत कनेक्शन में उन्हें शहीद कपूर के साथ काम करने का मौका मिल गया। बॉलीवुड के आलावा यशिका तेलुगु फिल्मो में भी काम करती हैं।
पसंदीदा डायरेक्टर हैं संजय लीला भंसाली
यशिका सलमान खान के साथ काम करना चाहती हैं , उनके फेवरेट निर्देशक संजय लीला भंसाली हैं, इंस्टाग्राम पर यशिका के छः लाख से ज़्यादा फालोवर हैं, उनके वीडियो को लोग काफी पसंद करते हैं। फ़िलहाल राधिका कई एलबम्स और मॉडलिंग में सक्रीय हैं ।
ये भी पढ़ें