mynation_hindi

Viral Video: शरीर पर जमीं बर्फ फिर भी नहीं टूटी साधना, तपस्या में लीन साधु का Video वायरल

Anshika Tiwari |  
Published : Feb 23, 2024, 07:50 PM IST
Viral Video:  शरीर पर जमीं बर्फ फिर भी नहीं टूटी साधना, तपस्या में लीन साधु का Video वायरल

सार

Mahayogi Satyendra Nath video viral: इन वक्त सोशल मीडिया पर महायगी सतेंद्रनाथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह बर्फबारी के बीच पर्वत की सबसे ऊंची पर ध्यान में लीन हैं। इतना ही नहीं उनका शरीर भी बर्फ से ढक चुका है। जिसने भी ये वीडियो देखा वो हैरानी में पड़ गया। 

वायरल डेस्क। सोशल मीडिया पर पता नहीं कब क्या वायरल हो जाए। वैसे हर दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है लेकिन आज एक वीडियो देखकर लोग हैरानी में पड़ गए। जिसे सोच कर विश्वास करना मुश्किल है कि आखिर कोई ऐसा कैसे कर सकता है। दरअसल,इस दिनों एक साधु का वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा ररहा है। वह ऐसी जगह पर तपस्या कर रहे हैं जहां आम इंसान जाने से पहले 100 बार सोचता है। तो चलिए बता ही देते हैं वीडियो में क्या दिखाई दे रहा है।

सोशल मीडिया पर साधु का वीडियो वायरल

वायरल वीडियो हिमाचल प्रदेश का बताया जा रहा है। जहां एक साधु भारी बर्फबारी के बीच  पर्वतों के बीच तपस्या करते नजर आ रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि साधु के शरीर बर्फ से ढक चुका है लेकिन बावजूद इसके वह तपस्या में लीन है। वायरल वीडियो सिरमौर जिले के है। जहां सिरमौर की सबसे ऊंची चोटी पर साधु तपस्या करते दिख रहा है। जिसने भी ये वीडियो देखा वो देखता ही रह गया। आप भी देखिए ये वीडियो-

 

बर्फबारी के बीच कौन हैं तपस्या करने वाले साधु?

जरा सी सर्दी पड़ने पर लोग कांपने लगते हैं। ऐसे में तपस्या कर रहे महंत सत्येंद्र नाथ जी महराजा केवल धोती पहनकर ध्यान में लीन है। वह अपने योग के लिए जाने जाते हैं। बताया जाता है,चाहें तूफान आए,चाहे बर्फबारी हो या फिर बारिश। महंत सत्येंद्रनाथ का ध्यान योग लगाते हैं। वहीं योगासन के लिए भी जानते हैं। उन्हें कई बार झरनों के बीचों-बीचों तेज बहाव वाले पानी के बीच योगासन करते देखा गया है। योग और तप के दम पर वह खड़े पहाड़ भी आसानी से चढ़ जाते हैं। फिलहाल वायरल हो रहे वीडियो देखकर हर कोई हैरान जता रहा है। 
ये भी पढें- Viral Video: Indigo फ्लाइट के फूड एरिया में कॉकरोच, वीडियो देख यूजर्स बोले....

PREV