वायरल डेस्क। अगर आप भी ज्यादातर फ्लाइट से यात्रा करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि क्योंकि हाल में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां इंडिगो फ्लाइट के अंदर फूड एरिया के अंदर कॉकरोच नजर आ रहे हैं। ऐसे में खाने में हाइजीन और सफाई का अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं। वीडियो को पत्रकार तरूण शुक्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर किया है। जहां एक एक दो नहीं बल्कि कई कॉकरोच रेंगते हुए नजर आ रहे हैं। 

INDIGO के फूड एरिया में कॉकरोच

पत्रकार तरुण शुक्ला ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- INDIGO जैसी फ्लाइट के फूड एरिया में कॉकरोच का यूं रेंगना वास्तव में भयानक है।  आशा करते हैं इंडिगो इस पर जरूरी कमद जरूरी उठाएगा और जांच करेगा। इसके साथ ही उन्होंने मेंशन किया ये वीडियो @एयरबस A320s का है। वैसे तो फ्लाइट में खाने-पीने का सामान नहीं ले जा सकते हैं। ऐसे में फ्लाइट में ही खाने की व्यवस्था की जाती है। जिसके लिए आपको पैसे देने होते हैं। लेकिन बावजूद इसके अगर सफाई और हाइजीन युक्त ना मिले तो इंसान का स्वास्थ्य खराब हो सकता है। फिलहाल आप वायरल हो रहे वीडियो को देखिए-

 

 

वायरल वीडियो पर INDIGO की प्रतिक्रिया

वायरल वीडियो पर इंडिगो की प्रतिक्रिया सामने आई है। इंडिगो ने कहा कि हम आपकी परेशानी सझमते हैं फ्लाइट के फूड कोड में यूं कॉकरोच दिखना वाकई में परेशान करने वाला है। हम इस तरह की चीजों को गंभीरता से लेते है। जबकि हमारे विमानों की पर्याप्त सफाई की जाती है। वहीं मामले सामने आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की गई है। फ्लाइट की साफ सफाई की गई है। इंडिगो की पहली प्राथमिकता यात्रियों को सुखद यात्रा करवाना है। हम आपके बेहतर अनुभव के लिए फ्लाइट में आपका स्वागत करने के लिए तत्पर है। 

 

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी कई घटनाएं

ये कोई पहली बार नहीं है,जब INDIGO में ऐसी घटना सामने आई हो। इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं। जहां बीते दिनों एक पैसेंजर की ट्रे टेबल पर कॉकरोच निकलने का वीडियो वायरल हुआ था। फिलहाल इस वीडियो को अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं और फ्लाइट्स में होने वाली साफ-सफाई पर सवाल उठा रहे हैं। 

ये भी पढ़ें- Viral Video: 18 साल थे दुबई जेल में बंद, वतन वापसी पर फूट-फूटकर रोए 2 सगे भाई