कर्नाटक के मांड्या के कोप्पुल गांव में एक शख्स ने अपनी पत्नी पूजा की इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि वह सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल करने लगी थी। रील और वीडियो बनाना उसकी आदत थी। यह बात पति श्रीनाथ को पसंद नहीं थी। वह अपनी पत्नी को सोशल मीडिया का ज्यादा यूज करने से मना करता रहा।
मांड्या। कर्नाटक के मांड्या के कोप्पुल गांव में एक शख्स ने अपनी पत्नी पूजा की इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि वह सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल करने लगी थी। रील और वीडियो बनाना उसकी आदत थी। यह बात पति श्रीनाथ को पसंद नहीं थी। वह अपनी पत्नी को सोशल मीडिया का ज्यादा यूज करने से मना करता रहा। पर पत्नी पर उसका कोई असर नहीं पड़ा। इसको लेकर दोनों की आपस में शुरु हुई कहासुनी खूनी अंजाम तक पहुंची। हैरानी की बात यह है कि श्रीनाथ के ससुर शेखर ने पूजा के शव को ठिकाने लगाने में मदद की।
रील और वीडियो बनाने से रोकता था पति
करीबन 9 साल पहले पूजा और श्रीनाथ की शादी हुई थी। एक बेटी का जन्म भी हुआ। पर बदलते समय के साथ पूजा की दिलचस्पी रील और वीडियो बनाने में ज्यादा हो गई। वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने लगी। यह श्रीनाथ को फूटी आंख नहीं सुहाता था। वह बार बार अपनी पत्नी को सोशल मीडिया के इस्तेमाल से रोकते थे। इसकी वजह से पति और पत्नी के रिश्तों के बीच तनाव आ गया था। इसी को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़े भी होने लगे।
बहस के बाद गला घोंटकर पत्नी की हत्या
जानकारी के मुताबिक, एक दिन इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो बहस में तब्दील हो गई। यह तीखी बहस दिन-ब-दिन बढ़ती चली गई और एक दिन गुस्से में आकर श्रीनाथ ने अपनी पत्नी पूजा का गला उसके घूंघट से ही घोंट दिया। यह भी खुलासा हुआ है कि श्रीनाथ ने अपने ससुर शेखर के सामने ही पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी।
ससुर के साथ मिलकर श्रीनाथ ने ठिकाने लगाई डेड बॉडी
हत्या के बाद कुछ दिनों के लिए आरोपी श्रीनाथ निमिशाम्बा मंदिर चले गएं। पर अंत में उन्होंने पुलिस के सामने सरेंडर कर अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस को यह भी बताया कि शव को ठिकाने लगाने में ससुर ने उनकी मदद की। श्रीनाथ ने अपना कबूलनामा सुसर शेखर के सामने ही किया। दोनों ने शव को ठिकाने लगाने के लिए बाइक का इस्तेमाल किया और शव को नदी में फेंक दिया। उसके पहले एक भारी पत्थर शव के साथ बांध दिया। ताकि डेड बॉडी नदी की पानी में डूबी रहे। ऊपर की तरफ न आ सके। बहरहाल, श्रीनाथ और शेखर पुलिस हिरासत मे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।