Viral News: अनोखे पत्थरों के लिए फेमस Lake McDonald,नजारा जन्नत से कम नहीं

By Anshika TiwariFirst Published Jan 16, 2024, 7:30 PM IST
Highlights

lake mcdonald glacier national park: दुनिया में प्रकृति के ऐसे कई रूप हैं जो स्वर्ग से कम नहीं। आज आपको एक ऐसी ही जगह से रूबरू कराएंगे। जिसे देखकर पर्यटक वहां से वापस आना ही नहीं चाहते। ये प्लेस कहीं और नहीं बल्कि अमेरिका में स्थित है।

 

वायरल न्यूज। प्रकृति से बड़ा इस संसार से कुछ नहीं। सुंदरता हो या तबाही प्रकृति के आगे कभी कोई नहीं टिक सका है। इन दिनों सोशल मीडिय पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां संसार सबसे सुंदर झील के बारे में बताया गया है। ये झील देखने में जन्नत से कम नहीं है। जिसे देखने के लिए दूर-दूर से सैलानी खिंचे चले आते हैं। बता दें, ये झील अमेरिका के मोंटाना में स्थित है। जिसे मैकडॉनल्ड्स लेक के नाम से भी जाना जाता है। 

सोशल मीडिया पर  वीडियो वायरल

मैकडॉनल्ड्स लेक का वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। जिसे माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर @Susanlotus1 नाम के यूजर ने शेयर ने किया है। कैप्शन में लिखा गया है कि-कृपया मैकडॉनल्ड्स लेक की खूबसूरती की तारीफ करने के लिए कुछ वक्त निकाले। हालांकि ये वीडियो केवल 8 सेकंड का है लेकिन आप झीले और उसकी सुंदरता का अंदाजा लगा सकते हैं। यहां पर कई रंगों के पत्थरों को देखा जा सकता है जो आकर्षण का केंद्र हैं। आप पहले इस वीडियो को देखिए-

 

"Take a moment to appreciate the beauty of Lake Macdonald 😍 Nature never fails to amaze us! 🌿🌊 pic.twitter.com/gW7gWFubLB

— Susan lotz (@Susanlotus1)

 

क्यों फेमस हैं मैकडॉनल्ड्स लेक ?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैकडॉनल्ड्स लेक की लंबाई लगभग 16 किलोमीटर और चौड़ाई 1.6 किलोमीटर है। यह लेक पर्यटकोंके बीच साफ पानी और रंगीन पत्थरों के लिए फेमस हैं। जिन्हें रेनबो रॉक्स के नाम से जाना जाता है। यहां के पत्थर आयरन एक्टिविटी के कारण रंगीन होते हैं। हालांकि नेशनल पार्क का हिस्सा होने के कारण कोई भी यहां के पत्थरों को ले नहीं जा सकता। नेचर लवर्स के लिए ये परफेक्ट प्लेस है। जहां जंगल,पहाड़ और झील का मजा एक साथ उठाया जा सकता है। खास बात है कि इस झील में स्वीमिंग करने की अनुमति है। वहीं कई वॉटर एक्टिविटी भी इस झील की सुंदरता में चार चांद लगाती हैं। 

ये भी पढ़ें- राम मंदिर के लिए "सोने चांदी" से बना मंगल-कलश समर्पित करेगा किन्नर समाज

 

tags
click me!