मिशन चंद्रयान 3 की सफलता को लेकर पूरी दुनिया में हिंदुस्तान की प्रशंसा हो रही है। अलग-अलग तरह से लोग देश के प्रधानमंत्री और इसरो के वैज्ञानिक को बधाई दे रहे हैं। इसी क्रम में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के टीवी शो में एंकर्स ने चंद्रयान-3 की बधाई देते हुए अपने मुल्क के हुक्मरान को खरी खोटी सुनाई।
लखनऊ . चंद्रयान 3 की सफलता के बाद पूरी दुनिया से हिंदुस्तान को बधाई मिल रही है। हिंदुस्तान के इस कदम की अन्य देश के लोग प्रशंसा कर रहे हैं। इसरो के वैज्ञानिकों को तारीफ मिल रही है। इतनी बड़ी मुहिम के प्रशंसक पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी हैं जो चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग को लेकर खुश हैं । इन्हीं में एक है हुमा अमीर शाह जो कि एक न्यूज़ एंकर हैं। हुमा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने मुल्क के हुक्मरानों को खरी खोटी सुना रही हैं।
भारत-पाकिस्तान का रंग एक जैसा फिर भी बहुत फर्क है
पाकिस्तान के जियो न्यूज शो में हुमा अमीर शाह और अब्दुल्ला सुल्तान चंद्रयान 3 की लैंडिंग को लेकर खबर दे रहे थे। हुमा कहती हैं इंडिया चांद पर पहुंच गया हम बीच में ही फंस गए, अपनी ही लड़ाईया में फंसे हुए हैं हम। वही अब्दुल्ला कहते हैं हम अपने बच्चों को ही चांद चांद कहते रहते हैं। हमारा रंग भी एक जैसा है हमारे बालों का रंग भी एक जैसा है फिर भी हमें बहुत फर्क है।
इस तरह मुकाबला करना चाहिए
हुमा कहती हैं हम मुकाबले की बात करते हैं तो मुकाबला इस तरह का होना चाहिए। अब्दुल्ला इसरो के ऑफिस का वीडियो शेयर करते हुए कहते हैं इसमें ज्यादातर यंगस्टर है। अब्दुल्ला कहते हैं भारत दुनिया का चौथा मुल्क है जो चंद्रयान पर पहुंचा। इसके पहले अमेरिका रूस और चीन चांद पर पहुंचा था, लेकिन आप भारत पहुंचा है। साउथ रीजन का यह पहला मुल्क है जो चांद पर पहुंचा।
दोनों ही एंकर्स चंद्रयान की लैंडिंग को लेकर बेइंतहा खुश नजर आए और अपने शो में बधाई देते रहे । वही अपने मुल्क के हुक्मरान को डायरेक्टली यह मैसेज दिया कि हमें अपनी किच किच से बाहर निकल कर इस तरह मुकाबला करना चाहिए।
ये भी पढ़ें
भगवान के साथ भी धोखा! दान पेटी में डाला 100 करोड़ का चेक, भक्त का खाता देख बैंककर्मी SHOCKED...