आंध्र प्रदेश. इंसान इतना धोखेबाज हो चुका है कि वह इंसानों को धोखा देने के साथ-साथ भगवान को भी धोखा देने लगा है। जिस भगवान ने इंसान को बनाया इस पूरे ब्रह्मांड को रचा उसी भगवान से  एक व्यक्ति ने ऐसा धोखा किया की लोग हैरत में हैं। दरअसल एक भक्त दर्शन करने गया तो  मंदिर के दान पत्र में 100 करोड़ का चेक डाल गया। मंदिर के कर्मचारी चेक देखकर बड़े खुश हुए लेकिन इतनी बड़ी राशि देख ककर उन्हें  संदेह भी हुआ। और जब चेक बैंक ले कर  गए तो पता चला कि दर्शन करने आए श्रद्धालु ने भगवान के साथ फर्जीवाड़ा कर दिया। 100 करोड़ के फर्जी चेक के खाताधारक के  बैंक अकाउंट में मात्र 17 रुपए थे।

भगवान के साथ धोखा
आंध्र प्रदेश के  विशाखापट्टनम के सिंहाचलम पहाड़ी पर स्थित श्री वराह लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर  में एक श्रद्धालु ने भगवान के साथ धोखा किया। दरअसल, भक्त ने मंदिर के दानपात्र में 100 करोड़ रुपये का चेक डाला. इस चेक को मंदिर प्रशासन की ओर से संबंधित बैंक को भेजा गया, ये चेक कोटक महिंद्रा बैंक के अकाउंट का था। बैंक कर्मियों ने खाताधारक का खाता चेक किया और इसमें जमा राशि को सुनकर बैंक अधिकारी आश्चर्यचकित रह गए. भक्त के खाते में मात्र 17 रुपये की राशि थी।बैंक अधिकारियों ने मंदिर निकाय को सूचित किया कि जिस व्यक्ति ने चेक जारी किया है, उसके खाते में सिर्फ 17 रुपये हैं।

बैंक करेगा चेक देने वाले व्यक्ति की जांच 
इसके बाद चेक की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. यूज़र तरह तरह के कमेंट कर के मज़ा लेने लगे। इस चेक पर बोड्डूपल्ली राधा कृष्ण नाम का सिग्नेचर मिला। हालांकि  चेक पर शख्स ने कोई तारीख नहीं लिखी  थी। सूत्रों के अनुसार मंदिर के अधिकारी दानकर्ता की पहचान करने के लिए बैंक की मदद लेने की योजना बना रहे हैं। सूत्रों ने कहा कि अगर दानकर्ता का इरादा मंदिर अधिकारियों को धोखा देने का था, तो बैंक से उसके खिलाफ चेक बाउंस का मामला शुरू करने का अनुरोध किया जा सकता है।

 

ये भी पढ़ें 

क्या आपने देखी है 8 फीट की राखी...